Trending: 18 घंटे में डेढ़ करोड़ लोगों ने देखा 'संजू' का टीजर, यू-ट्यूब पर रनबीर कपूर बने नंबर 1
18 घंटे पहले रिलीज हुआ फिल्म 'संजू' का टीजर यू-ट्यूब पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इसे अब तक डेढ़ करोड़ व्यूज मिल चुके हैं.
![Trending: 18 घंटे में डेढ़ करोड़ लोगों ने देखा 'संजू' का टीजर, यू-ट्यूब पर रनबीर कपूर बने नंबर 1 sanju teaser Trending on you tube, ranbir kapoor starrer sanjay duut biopic Trending: 18 घंटे में डेढ़ करोड़ लोगों ने देखा 'संजू' का टीजर, यू-ट्यूब पर रनबीर कपूर बने नंबर 1](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/25085038/sanju.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रनबीर कपूर की आने वाली फिल्म 'संजू' का फर्स्ट पोस्टर और टीज़र दोनों ही 24 अप्रैल को रिलीज किए गए. टीजर को रिलीज हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और सोशल मीडिया पर इस जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसे देखते हुए अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फिल्म बड़ी हिट साबित होगी. 18 घंटे पहले रिलीज हुआ यह टीजर यू-ट्यूब पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इसे अब तक डेढ़ करोड़ व्यूज मिल चुके हैं.
Sanju Twitter Reaction: टीजर देख फैंस बोले- कौन रनबीर कपूर ये तो संजय दत्त हैं...
संजय दत्त की बायोपिक पर आधारित इस फिल्म में रनबीर कपूर लीड किरदार में नजर आने वाले हैं. रनबीर कपूर के लुक की बात करें तो वो हू-ब-हू संजय दत्त जैसे ही दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके लुक के बारे में यूजर्स का कहना है वो एकदम संजय दत्त ही लग रहे हैं. फिल्म को '3 इडियट्स' और 'पीके' जैसी फिल्मों से अपना लोहा मनवा चुके डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को विधू विनोद चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है.
Photos: सलमान खान कश्मीर में कर रहे हैं 'रेस 3' की शूटिंग, सेट से सामने आईं ये तस्वीरें
बता दें कि राजकुमार हिरानी और रनबीर कपूर पहली बार साथ काम कर रहे हैं. इसके कारण भी फैंस इस फिल्म के लिए उत्सुक हैं. रनबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर भी इस फिल्म को देखने का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का टीजर देखने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए बताया है ये उन्हें दिलचस्प लगा.
फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में संजय दत्त की मां नरगिस के किरदार में अभिनेत्री मनीषा कोइराला दिखेंगी. उनके अलावा इसमें परेश रावल, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, दीया मिर्जा, विक्की कौशल, जिम सर्भ और बोमन ईरानी जैसे नामचीन सितारे नज़र आएंगे. फिल्म 29 जून को रिलीज होगी.
Video: वरुण धवन ने 'कलंक' के सेट पर यूं मनाया 31वां जन्मदिन
टीजर में जितने भी डायलॉग हैं वो फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता बढ़ाने वाले हैं. इसमें रणबीर कहते हैं, ''पुलिस वालों ने झापड़ मारा, अंडरवर्ल्ड ने सुपारी निकाला, मैंने घड़ियां भी पहनीं और हथकड़ियां भी, 308 गर्लफ्रेंड्स थीं और एक AK47....'' आखिर में वो कहते हैं, ''देवियों और सज्जनों, कुर्सी की पेटी बांध लीजिए मौसम बिगड़ने वाला है...''
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)