नई दिल्ली: फिल्म 'संजू' में संजय दत्त के दोस्त कमली की भूमिका निभा रहे अभिनेता विकी कौशल को अपने शानदार अभिनय के लिए काफी सराहा जा रहा है. विकी के अभिनय से उनके पिता और मशहूर स्टंट डायरेक्टर श्याम कौशल खासे खुश और उत्साहित हैं.


ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस के 'दंगल' में रणबीर कपूर ने दी सलमान खान को पटखनी, जानें संजू का कलेक्शन

श्याम कौशल ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, "भगवान बेहद दयालु है. फिल्म 'संजू' में कमली के किरदार में विकी कौशल को सभी से मिल रहे प्यार से मैं बेहद खुश हूं. पुत्तर विकी मुझे तुम पर नाज है. मैं अपनी भावना व्यक्त नहीं कर सकता. इसे संभव करने के लिए राजकुमार हिरानी जी आपका शुक्रिया." विकी ने अपने पिता के पोस्ट को रीट्वीट करते हुए कहा, "पापा कहते हैं..."



कुछ समय पहले विकी ने फिल्म ''संजू'' के सेट की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनके साथ उनके पिता भी नजर आ रहे थे. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, 'मेरे जीवन के प्रेरणास्रोत और ताकत के पिलर हैं मेरे पापा'.



आपको जानकर शायद हैरानी होगी लेकिन विकी कौशल भी असल में एक स्टार किड हैं. हालांकि बाकी स्टार किड्स के मुकाबले उनका सफर थोड़ा अलग रहा है. श्याम कौशल बॉलीवुड के एक जाने माने एक्शन डायरेक्टर रहे हैं. विकी ने खुद एक बार अपने पिता और अपने फिल्मी सफर के बारे में बात करते हुए कहा था कि मेरे पिता को स्टंटमैन से एक्शन डायरेक्टर बनने में करीब 10 साल लग गए. उन्होंने कहा, 'जब मैंने अपने पिता से पहली बार कहा था कि मैं एक इंजीनियर नहीं बल्कि एक एक्टर बनना चाहता हूं तो उन्होंने सबसे पहले मुझसे सवाल किया था , क्यों? उन्होंने मुझे पहले ही कहा था कि ये तुम्हारा अपना सफर होगा और कैमरा आपको नंगा कर देता है. इसलिए तुम अपने सफर को खुद तय करना और अपनी गलतियों से खुद सीखना.'

ये भी पढ़ें: कास्टिंग काउच को लेकर स्वरा का बड़ा खुलासा, कहा- की थी जबरन KISS की कोशिश

आज जब विकी कौशल को उनके पिता की ओर से ये रिएक्शन मिला होगा तो यकीनन उनके लिए ये बेहद खास पल होगा. इससे पहले विकी कौशल फिल्म 'राजी' में अपने काम के लिए भी काफी तारीफें बटोरते नजर आए थे.