नई दिल्ली: संजय दत्त की जिंदगी को लेकर बन रही फिल्म 'संजू' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और फिल्म के दो गाने भी रिलीज किए जा चुके हैं. फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब से लेकर सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर छाया हुआ है. लेकिन अब यूट्यूब पर इस ट्रेलर के कुछ फनी वर्जन्स या फिर यू कहें कि स्पूफ के रूप में कुछ वीडियोज जमकर वायरल हो रहे हैं. अब यूट्यूब पर 'संजू' के बाद 'गंजू' और 'मंजू' भी आ गया है. ये दोनों ही वीडियो यूट्यूब पर हिट हैं और इन्हें भी लाखों में लोग देख रहे हैं.


संजू के बाद आया गंजू

रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' ट्रेलर के बाद 'गंजू' आ गया है. फिल्म के ट्रेलर का स्पूफ वीडियो बनाया गया है जिसमें गंजेपन की समस्या को लेकर बनाया गया है.  फिल्म में गंजेपन की समस्या को लेकर क्या-क्या तकलीफें होती हैं और इससे निजात पाने के लिए क्या-क्या तरकीबें आजमाई जाती हैं. ये वीडियो भी यूट्यूब पर वायरल हो रही है. इस वीडियो को 4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.


अपनी वेब सीरीज को लेकर अक्सर यूट्यूब पर छाए रहने वाला यूट्यूब चैनल 'गर्लयापा' ने 'मंजू' नाम की एक वीडियो बनाई है. जिसमें संजू के डायलॉग्स और सीन्स को रिक्रिएट किया गया है. लेकिन इस वीडियो में एक काम वाली बाई की कहानी दिखा गई है. इसमें बाई के द्वारा बनाए जाने वाले बहानों से लेकर उनकी कामचोरी तक को दिखाया गया है. खास बात ये है कि इस वीडियो को 5 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.


यहां देखें फिल्म का ऑरिजनल ट्रेलर

फिल्म 'संजू' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया है. फिल्म के ट्रेलर में संजय दत्त की जिंदगी कई पहलू दिखाए गए हैं. ट्रेलर की शुरुआत ही मजेदार डायलॉ़ग से शुरुआत होती है. 'आज मेरे लिए बड़ी खुशी का दिन है क्योंकि बोले तो आज मेरी लाइफ पर ऑटोबायोग्राफी मेरी आत्मकथा आप लोगों के सामने आ रही है.' अगले डायलॉग में वो कहते हैं कि ''मैं बेवड़ा हूं, ठरकी हूं, ड्रग एडिक्ट हूं लेकिन टेररिस्ट नहीं हूं.'' ट्रेलर के अंदर संजय दत्त की जिंदगी के हर उस दौर को छूने की कोशिश की गई है जिसके चलते वो सुर्खियों में रहे. इसमें उनके ड्रग्स की लत से लेकर जेल जाने और आतंकवाद का इल्जाम लगने तक को शामिल किया गया है.

इस फिल्म में संजय दत्त की मां नरगिस के किरदार में अभिनेत्री मनीषा कोईराला दिखेंगी. उनके अलावा इसमें परेश रावल, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, दीया मिर्जा, विक्की कौशल, जिम सौरभ और बोमन ईरानी जैसे नामचीन सितारे नज़र आएंगे.