नई दिल्ली: भारत में MeeToo कैंपेन का असर दिखने लगा है. तनुश्री ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया. मामला यहां से शुरू हुआ और अब कंगना रनौत सहित कई बड़ी अभिनेत्रियां अपने साथ हुए ऐसे मामलों पर खुलकर बोलने लगी हैं. अब टेलीविजन की जानी मानी राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विनता नंदा ने बॉलीवुड के सबसे 'संस्कारी एक्टर' पर रेप के आरोप लगाए हैं. विनता ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखते हुए बताया है कि 19 साल से वो ऐसे पल का इंतजार कर रही थीं. विनता ने बताया है 1993 में ज़ीटीवी पर प्रसारित हुए सीरियल 'तारा' के लीड एक्टर ने उनके साथ रेप किया. विनता के साथ कब क्या हुआ इस बारे में उन्होंने बहुत ही विस्तार से पूरी बात लिखी है. अपने इस पोस्ट में विनता ने नाम तो नहीं बताया है कि लेकिन इस सीरियल के लीड एक्टर आलोकनाथ थे और उन्हें ही 'संस्कारी' का तमगा दिया गया है. विनता का ये पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स आलोकनाथ पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.



विनता ने अपने पोस्ट में क्या लिखा है-


टीवी के नंबर वन शो 'तारा' को मैं प्रोड्यूस कर रही थी और उसकी राइटर भी थी. वो सीरियल की लीड एक्ट्रेस के पीछे था लेकिन वो उसमें इंटरेस्टेड नहीं थी. वह अल्कोहलिक था, बेशर्म था और बहुत ही बुरा था लेकिन चूंकि वो टेलीविजन स्टार था इसलिए ना सिर्फ इन बुराइयों को माफ कर दिया गया था बल्कि बहुत से लोग उसे उसकी खराब करतूत पर भी बढ़ावा देते थे. मेरे सीरियल की लीड एक्ट्रेस को वो हैरेस (शोषित) कर रहा था. वह सेट पर आकर उससे उलझता था और हर कोई चुप रहता था. जब एक्ट्रेस ने हमसे शिकायत की तो हमने सोचा कि उसे निकाल देंगे. उन दोनों का हमें आखिरी शॉट लेना था. हमने प्लान किया था कि शूट के बाद उसे बताएंगे कि अब हम उसके साथ काम नहीं करना चाहते. उसे हमारे प्लान के बारे में पता चल गया. वो सेट पर शराब पीकर आया. वह लगातार सेट पर भी पीता रहा. जैसे ही कैमरा रोल हुआ उसने एक्ट्रेस को बहुत गलत तरीके से पकड़ लिया. एक्ट्रेस ने उसे तमाचा जड़ दिया. हमने उसे तुरंत सेट से जाने को कहा और ये भी कहा कि अब इस शो में वो नहीं नज़र आएगा.



उसके बिना भी शो चला और इस बीच कई सारे दोस्तों ने पैचअप कराने की कोशिश की. शो की रेटिंग अच्छी थी लेकिन मैनजेमेंट लगातार हमसे लीड एक्ट्रेस को बदलने को कहता रहा. हमने बताया कि ऐसा नहीं कर सकते तो मैनेजमेंट ने नई जेनेरेशन स्टोरी दिखाने को कहा. हमें कहा गया कि इसमें यंग तारा को दिखाया जाए. इसका मतलब ये था कि ओरिजिनल तारा भी हमारे साथ काम करती रहेगी. हम मान गए क्योंकि हमारे पास कोई विकल्प नहीं था. नई कहानी शूट करने से पहले हमें कहा गया कि जिस एक्टर को निकाला गया है उसे वापस लाया जा रहा है. हमने फिर भी काम किया क्योंकि प्रोटेस्ट करने का विकल्प नहीं नज़र आया. नई स्टोरी एक हफ्ते चली. अचानक एक दिन नए सीईओ ने बुलाया और शो बंद करने के लिए कहा. उसने मुझे बेइज्जत किया, नीचा दिखलाया और कहा कि मेरी जैसी औरतों को देश से बाहर निकाल फेंकना चाहिए. उस वक्त चैनल पर हमारे चार शो आते थे, सारे शो बंद हो गए और प्रोडक्शन हाउस भी बंद हो गया.


उसके घर पर एक पार्टी में मुझे इन्वाइट किया गया था. उसकी पत्नी शहर से बाहर थी. हमारे ग्रुप में सभी दोस्तों का अक्सर मिलना जुलना होता था इसलिए उस पार्टी में मेरा जाना अजीब नहीं था. पार्टी शुरू हुई. मेरे ड्रिंक में कुछ मिक्स किया गया था और मुझे थोड़ा अजीब लगना शुरू हुआ. करीब दो बजे मैं वहां से निकल गई. कोई मेरे साथ नहीं आया और ना ही किसी ने मुझे ड्रॉप करने का ऑफर दिया. ये सब अनयुजुअल जरूर था. उस समय मुझे सिर्फ यही लगा कि बस घर पहुंचना है. मुझे ऐसा लगा कि यहां और रुकना ठीक नहीं है. हालांकि मेरा घर वहां से काफी दूर था लेकिन मैं पैदल ही घर की तरफ निकल पड़ी. रास्ते में मुझे वो शख्स मिला जो कि अपनी कार में था और मुझसे कार में बैठने के लिए कहा. उसने कहा कि वो मुझे घर ड्रॉप कर देगा. मैंने उस पर भरोसा किया और कार में बैठ गई. इसके बाद की बेहोशी में मुझे कुछ याद नहीं.


मुझे इतना याद है कि मेरे मुंह में शराब डाली जा रही थी और लगाातर मेरे साथ जबरदस्ती हो रही थी. अगले दिन दोपहर में जब मैं उठी तो मुझे बहुत दर्द था. मेरे साथ सिर्फ रेप नहीं हुआ था बल्कि मुझे मेरे घर में ले जाकर बहुत ही भयावह हरकतें गई थीं. मैं अपने बेड से उठ भी नहीं पा रही थी.


मैंने अपने दोस्तों को बताया तो उन्होंने इसे भुलाकर आगे बढ़ने के लिए कहा. मेरी कंपनी बंद हो गई लेकिन मुझे एक चैनल में डायरेक्टर का काम मिल गया. वो आदमी वहां भी किसी तरह से पहुंच गया. वहां उसने डरावना माहौल बना दिया . इसके बाद मैंने प्रोड्यूसर्स से बात करके शो छोड़ दिया क्योंकि मैं उसके आस पास नहीं रहना चाहती थी.


मैंने शो के लिए लिखना जारी रखा


जब मैं नई सीरिज पर काम कर रही थी, उसने मुझे घर फिर से घर आने के लिए कहा और मैं वहां फिर गई. मुझे नौकरी चाहिए थी और मैं इसे छोड़ना नहीं चाहती थी क्योंकि मुझे पैसों की जरूरत थी. इसके बाद ही मैंने सब कुछ छोड़ दिया.


मैं इसके बाद पूरी तरह टूट गई थी. मेरा नर्वस ब्रेकडाउन हो गया था लेकिन मैं मजबूत बने रहने की कोशिश कर रही थी. मैं फिर से काम शुरू करना चाहती थी लेकिन चैनल और सेट देखकर मैं घबरा जाती थी. मैंने लिखना जारी रखा. कई बार ऐसा हुआ कि मीटिंग में मैं रो पड़ती थी. आखिरकार मैंने हार मान ली.


करीब 20 साल बाद मैं बिल्कुल ठीक हूं. मैं ये स्टोरी इसलिए बता रही हूं क्योंकि मैं नहीं चाहती किसी लड़की को सच्चाई बयां करने से डर लगे. कई बार जब मैंने इस बारे में लिखा तो बहुत परेशानिया सामने आ गईं और मुझे काम मिलना बंद हो गया. मेरे दोस्तों ने मुझ पर भरोसा किया और 2009 में मुझे इस ट्रॉमा से बाहर निकलने में और ज़िंदगी को फिर से शुरू करने में मदद की. इसका मतलब है कि मैं दस साल तक इसी ट्रॉमा में रही.


मैंने इस लम्हें का 19 साल से इंतजार किया है. यही वो मौका है आपकी चुप्पी को तोड़ने का. आप भी बोलिए.


मेरा दोस्त मुझे अंधेरी में लोखंड वाला कॉम्पलेक्स ले गया और वहां मैंने 100 खाली बोलतें तोड़ डालीं और चिल्लाकर अपना गुस्सा और फ्रस्टेशलन निकाला. उसके बाद मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.


विडंबना ये है कि उस आदमी को फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे संस्कारी तमगा मिला हुआ है.