Sanya Malhotra New House: 'कटहल' की रिलीज से पहले सान्या मल्होत्रा ने गुड़गांव में खरीदा नया घर, एक्ट्रेस ने शेयर की गृह प्रवेश की तस्वीरें
Sanya Malhotra: सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'कटहल' रिलीज होने वाली हैं. वहीं इससे पहले एक्ट्रेस ने दिल्ली के गुड़गांव में एक नया घर खरीदा है. सान्या ने अपने नए घर में गृह प्रवेश की रस्म भी अदा कर ली है.
![Sanya Malhotra New House: 'कटहल' की रिलीज से पहले सान्या मल्होत्रा ने गुड़गांव में खरीदा नया घर, एक्ट्रेस ने शेयर की गृह प्रवेश की तस्वीरें Sanya Malhotra bought 4BHK new house in Delhi Gurgaon actress shared pictures Sanya Malhotra New House: 'कटहल' की रिलीज से पहले सान्या मल्होत्रा ने गुड़गांव में खरीदा नया घर, एक्ट्रेस ने शेयर की गृह प्रवेश की तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/06/5573ce07178427cb405200870857f2ba1683345187319209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanya Malhotra New Home: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 'दंगल' गर्ल सान्या मल्होत्रा ने बहुत कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. फिलहाल एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म 'कटहल' की रिलीज के लिए तैयार हैं. इसका ट्रेलर भी हाल ही में रिलीज हुआ है. वहीं फिल्म की रिलीज से पहले एक्ट्रेस ने अपने और अपनी फैमिली के लिए दिल्ली से सटे गुड़गांव में एक फोर बीएचके का घर खरीदा है. सान्या की प्लानिंग है कि वे अपने बिजी शेड्यूल से जब भी मौका मिलेगा समय बिताने यहां आया करेंगी.
सान्या ने गृह प्रवेश की तस्वीरें की हैं शेयर
वहीं सान्या ने अपने दिल्ली में खरीदे नए घर के गृह प्रवेश की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. तस्वीरों में एक्ट्रेस पूरे विधि-विधान से गृह प्रवेश की रस्में निभाती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “ नया घर”. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों के शेयर करते ही फैंस ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया.
'कटहल' का फुल ऑन कॉमेडी से भरा ट्रेलर हुआ रिलीज
बता दें कि सान्या दिल्ली से बिलॉन्ग करती हैं और उन्होंने अपनी अपकमिंग 'कटहल' का प्रमोशन अपने होमटाउन से शुरू किया. एक्ट्रेस 'कटहल' में पहली बार पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगीं.हाल ही में रिलीज हुई फिल्म के ट्रेलर में एक महिला पुलिस अधिकारी (सान्या) के इर्द-गिर्द घूमते हुए एक कॉमेडी ड्रामा देख सकते हैं. फिल्म में मंत्री बने विजय राज के घर से दो कटहल चोरी हो जाते हैं. इसके लिए वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हैं. मंत्री के घर में चोरी हुई है तो पुलिस भी एक्टिव मोड में आ जाती है. इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में सान्या मल्होत्रा मंत्री के घर से चोरी हुए दो 'कटहल' की तलाश में जुटती हैं.
कब और कहां रिलीज होगी 'कटहल'
इस कॉमेडी फिल्म कहानी की इन्हीं दो कटहलों की तलाश पर बेस्ड है इस दौरान कई ट्विस्ट और टर्न आते हैं जो काफी एंटरटेनिंग हैं. फिल्म में पत्रकार की भूमिका में राजपाल यादव भी हैं. यानी इस फिल्म में कॉमेडी का डबल डोज मिलने वाला है. फिल्म 'कटहल' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 19 मई को रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें: -Mouni Roy और सूरज नांबियार का घर है बेहद शानदार, लिविंग रूम से बाथरूम तक एक्ट्रेस ने शेयर की अपने लग्जरी अपार्टमेंट की वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)