(Source: ECI/ABP News)
Sanya Malhotra Marriage Plan: सान्या मल्होत्रा का है शादी करने का प्लान? एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Sanya Malhotra Marriage Plan: सान्या मल्होत्रा ने अपनी शादी, हॉलीवुड प्लान पर बात की. वो अब फिल्म मिसेज में नजर आने वाली हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
![Sanya Malhotra Marriage Plan: सान्या मल्होत्रा का है शादी करने का प्लान? एक्ट्रेस ने किया खुलासा Sanya Malhotra on marriage plan in real life Mrs Hollywood movies reaction Sanya Malhotra Marriage Plan: सान्या मल्होत्रा का है शादी करने का प्लान? एक्ट्रेस ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/28/6bb6f86e5d619249879bdc7c04c462261738052535308587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanya Malhotra Marriage Plan: सान्या मल्होत्रा फिल्म Mrs. में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी. इस फिल्म में सान्या एक हाउसवाइफ के रोल में हैं. फिल्म में दिखाया गया कि कैसे शादी के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है. ये फिल्म मलयालम फिल्म द ग्रेट इंडियन किचन की रीमेक है. फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
एक्ट्रेस जोरों-शोरों से फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में सान्या ने अपने मैरिज प्लान पर बात की. HT City से बातचीत में उन्होंने कहा, 'नहीं, अभी शादी को लेकर मेरे पास समय नहीं है. मैं अपने काम में बिजी हूं. टाइम नहीं है, मेरे पास छुट्टी लेने का.'
बता दें कि सान्या की सितार वादक ऋषभ रिखीराम शर्मा संग लिंकअप की खबरें आई थीं. उन्हें साथ में कई बार स्पॉट किया गया. हालांकि, एक्टर्स ने इस पर अभी तक कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है.
View this post on Instagram
हॉलीवुड जाएंगी सान्या मल्होत्रा
इसके अलावा सान्या से हॉलीवुड प्लान्स के बारे में पूछा गया. तो उन्होंने कहा, 'मेरे हॉलीवुड को लेकर कोई प्लान नहीं है. बस इतना है कि मुझे काम से कुछ समय का ब्रेक लेना है और वेकेशन पर जाना है. बीच वेकेशन पर. तो ग्लोबल का तो पता नहीं. इस फिल्म के साथ हम ग्लोबल भी पहुंच गए.'
वर्क फ्रंट पर सान्या ने दंगल से डेब्यू किया था. इस फिल्म में वो बबीता कुमारी के रोल में थीं. इसके बाद वो पटाखा, बधाई हो, फोटोग्राफ, शकुंतला देवी, कटहल, जवान, सैम बहादुर, बेबी जॉन जैसी फिल्मों में दिखीं.
अब उनके हाथ में सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, ठग लाइफ और अनुराग कश्यप की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें- मुन्नी बदनाम हुई! Salman Khan ने जब लगाए थे राखी सावंत संग ठुमके, रवि किशन ने बजाई खूब सीटियां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![तहसीन मुनव्वर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3df5f6b9316f4a37494706ae39b559a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)