Sanya Malhotra Imposter Syndrome : बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'कटहल' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. फिल्म में सान्या की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. वैसे सान्या कितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं यो वो पहले भी साबित कर चुकी हैं. पर क्या आप जानते हैं 'दंगल' से अपने करियर की शुरूआत करने वाली सान्या लंबे समय तक एक सिंड्रोम से जूझ चुकी हैं. सान्या का कहना है कि वो अच्छा काम कर रही थीं, लेकिन फिर भी उन्हें अपना काम पसंद नहीं आ रहा था. बाद में उन्हें समझ आया कि वो इम्पोस्टर सिंड्रोम से जूझ रही हैं. 

हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सान्या ने बताया, 'एक एक्टर के तौर पर अपनी जिंदगी के अच्छे फेज़ में भी मैं खुद के साथ बहुत सख्त थी. जो भी मैंने किया था वो मुझे अच्छा नहीं लग रहा था. मैं लगातार अपने आप को क्रिटिसाइज़ करती रहती थी. लेकिन अब मुझे एहसास हो गया है कि अगर मैं गलती भी करती हूं तो कोई बात नहीं. गलती करने का मतलब ये नहीं है कि जो मैं कर रही हूं वो करना छोड़ दूंगी. ये एक लंबी लड़ाई थी, पर अब मैं पहले से काफी बेहतर और शांत हो गई हूं. 'पगलेट' के बाद चीज़ें बदल गईं. इस फिल्म ने मुझे एक अभिनेता के तौर पर कॉन्फीडेंस दिया और एहसास करवाया कि हर कोई गलती करता है मैं अकेली ऐसी नहीं हूं.'






आपको बता दें कि सान्या मल्होत्रा का फिल्म करियर कुछ खास लंबा नहीं है. लेकिन फिर भी एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खासा चर्चा में रहती हैं. हाल ही में रिलीज़ हुई सान्या की फिल्म 'कटहल' की भी तारीफ हो रही है. इस फिल्म में सान्या ने एक पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभाया है जो एक गुमशुदा लड़की की तलाश कटहल को ढूंढने के जरिए करती है. वैसे सान्या का करियर ग्राफ देखें तो एक्ट्रेस ने काफी अलग-अलग तरह के रोल्स किए हैं और उन्हें अच्छे से निभाया है. एक्टिंग के अलावा एक्ट्रेस को डांस का भी बहुत शौक है. सान्या के डांसिंग वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.

Charu Asopa और Rajeev Sen का अब खत्म होने वाला है रिश्ता, इस दिन कोर्ट सुनाएगी 'तलाक' पर आखिरी फैसला