नई दिल्ली: बॉलीवुड, भोजपुरी और पंजाबी फिल्मों में डांसिंग डेब्यू करने वाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का एक लेटेस्ट वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में वो पहली बार अभिनेता रवि किशन के साथ स्टेज शेयर करती दिखाई दे रही है. हाल ही में सपना चौधरी एक इवेंट में शिरकत करने गई हुईं थी जहां रवि किशन भी शामिल हुए थे. इसी दौरान सपना ने रवि किशन को अपने साथ स्टेज पर थिरकने के लिए मजबूर कर दिया. ऐसे में जब सपना चौधरी ने रवि किशन को स्टेज पर बुलाया तो वो भी मना किए बिना नहीं रह पाए और स्टेज पर सपना चौधरी के स्टेप्स को कॉपी करते हुए महफिल में जान डाल दी.


तो क्या प्रेग्नेंट हैं विद्या बालन! दुपट्टे से बेबी बंप छुपाते ऐसा Video आया सामने


दोनों के इस खास अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है. यूं तो रवि किशन भाजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है लेकिन सपना चौधरी ने उन्हें भी हरियाणा के रंग में रंग दिया. रवि किशन के सपना के साथ कई सारे हरियाणवी गानों पर जबरदस्त डांस किया. ऐसे में वहां मौदूज दोनों के फैंस तालियां बजाते और हूटिंग करते नहीं थक रहे थे. इसके बाद जैसी ही उनका ये वीडयो सोशल मीडिया पर आया उसे वायरल होने में जार भी देर नहीं लगी. सपना चौधरी इस दौरान सलवार सूट में हमेशा की तरह काफी सिंपल और खूबसूरत नजलरर आ रही थीं. यहां देखिए सपना और रवि किशा का वायरल हो रहा ये वीडियो:



सपना की लोकप्रियता की बात करें तो वो किसी बॉलीवुड स्टार जैसी ही हैं. सोशल मीडिया पर भी सपना चौधरी की काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. प‍िछले द‍िनों सपना भोजपुरी फिल्म 'बैरी कंगना-2' में आइटम सॉन्ग करते नजर आईं थी. गाना 'मेरे सामने आके' रिलीज होते ही वायरल हो गया था. सपना मूवी में भोजपुरी मेगास्टार रवि किशन और काजल राघवानी लीड रोल में हैं. 'बिग बॉस' हाउस से निकलने के बाद सपना ने कई फिल्मों में डांस नंबर्स किए हैं.


VIDEO: सेट पर शिल्पा शेट्टी ने खोले सलमान की शर्ट के बटन, फिर बताया कैसी लड़कियों से होते हैं इंप्रेस


वे कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आई हैं. अब वे बड़े बड़े इवेंट्स में नजर आती हैं. आजकल सपना चौधरी पहले से ज्यादा फिट नजर आती हैं. बिग बॉस के घर से बाहर निकलकर उन्होंने अपना वजन भी घटाया है. वे अब पहले से स्लिम हो गई हैं. सपना चौधरी ने फिल्म 'वीरे की वेडिंग' के गाने 'हट जा ताऊ' से बॉलीवुड में डांसिंग डेब्यू किया था. इसके बाद से ही फैन को उनके बॉलीवुड एक्टिंग डेब्यू का काफी बेसब्री से इंतजार है.