Watch: पुष्पा की फायर बनी Sapna Choudhary, एक्ट्रेस के डरावने एक्सप्रेशन को देख छूटे फैंस के पसीने
Sapna Chaudhary Reels: सपना की इस गर्मजोशी को देख लोगों के दिलों में खौफ का साया छा गया है. लाल सूट पहने सपना अपने एक्सप्रेशन से फैंस को डराती नजर आईं हैं.
![Watch: पुष्पा की फायर बनी Sapna Choudhary, एक्ट्रेस के डरावने एक्सप्रेशन को देख छूटे फैंस के पसीने sapna chaudhary ecreate pushpa dialouge in her style Watch: पुष्पा की फायर बनी Sapna Choudhary, एक्ट्रेस के डरावने एक्सप्रेशन को देख छूटे फैंस के पसीने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/21/36506e6fd33eababd45e195a5e7d33be_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sapna Choudhary Latest Video: पुष्पा (Pushpa) का फीवर इन दिनों सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. हर दूसरा शख्स खुदको फूल नहीं फायर बता रहा है और अब इस लिस्ट में डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नाम भी जुड़ गया है. अपनी नई वीडियो में फैंस को डराती नज़र आ रही हैं सपना चौधरी. सपना की इस गर्मजोशी को देख लोगों के दिलों में खौफ का साया छा गया है. लाल सूट पहने सपना अपने एक्सप्रेशन से फैंस को डराती नजर आईं हैं.
हाल ही में सपना चौधरी ने बॉक्स ऑफिस पर छाई सुपरहिट फिल्म पुष्पा द राइज का डायलॉग बोलते हुए रील शेयर की है. इस वीडियो में डायलॉग बोलती सपना का टशन का लेवल आउट ऑफ द बॉक्स है. कातिलाना अंदाज, अल्लू का हुक स्टेप करते हुए सपना की अदाएं लोगों को डराने लगी हैं. फिल्म पुष्पा द राइज की चर्चा हर तरफ हो रही है. इस फिल्म के फेमस डायलॉग को कई बॉलीवुड स्टार्स रीक्रिएट कर रहें है. सपना वीडियो में बोलती हैं. पुष्पा नाम सुनकर, flower समझी क्या?...fire है मैं. पुष्पा का ये अंदाज सोशल मीडिया पर गदर मचाए हुए है. ऊपर से इसपर सपना का ये रुद्र रूप... यानी एंटरटेनमेंट का डबल डोज.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर सपना चौधरी की शानदार फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. इंस्टाग्राम पर 4.6 मिलियन फॉलोवर्स उन्हें फॉलो करते हैं. सपना चौधरी सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपने अंदाज और डांस दोनों के लिए फेमस हैं. सपना ने अपनी काबिलियत के दम पर लाखों फैंस बनाए हैं. सपना अपने फैंस को कभी निराश नहीं करती हैं. वह सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर अपने नए वीडियो और फोटोज फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं.
फिल्म पुष्पा का नाम और फिल्म के गाने में मिस सामंथा के ग्लैम मूव्स जबरदस्त छाए हुए हैं. फिल्म का नाम है 'पुष्पा' (Pushpa) और गाने का टाइटल है O Antava..Oo Oo Antava. इस गाने ने सोशल मीडिया पर गदर मचा रखी है. गाने में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और सामंथा (Samantha) ने इतना जबरदस्त डांस किया है कि हर कोई उन्हें कॉपी कर रहा है.
Rani Chatterjee Photos: रानी चटर्जी के ग्लैमरस अवतार के दीवाने हुए फैंस, बोले- 'नंबर 1'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)