Sapna Chaudhary Son Name: डांसर सपना चौधरी का नाम को देश भर में मशहूर है वहीं अब सपना चौधरी के बेटे का नाम भी खास सुर्खियों में बना हुआ है. कुछ ही दिनों पहले सपना चौधरी ने सोशल मीडिया के जरिए बेटे के नाम का खुलासा किया था. सपना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट से दूर ही रखना पसंद करती हैं. 


ऐसे में सपना ने अपनी शादी से लेकर बेटे के जन्म को भी बेहद ही सीक्रेट रखा था. अचानक मां बनने की खबर के साथ सपना चौधरी ने हर एक शख्स को हैरान कर दिया था. इसके बाद से ही फैंस उनके बेटे का नाम जानने के लिए बेहद एक्साइटेड थे. अब सपना ने अपने बेटे का नाम का खुलासा किया है और ये नाम बेहद यूनीक है. 



करीना कपूर खान की ही तरह सपना चौधरी ने भी अपने बेटे के नाम को काफी ऐतिहासिक टच दिया है. अक्‍टूबर 2020 में सपना ने बेटे को जन्‍म दिया था और बेटे के पहले बर्थडे पर सपना ने बेटे के बान का खुलासा किया है. सपना ने बेटे के पहले जन्‍मदिन पर अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर बेटे की वीडियो शेयर करते हुए उसका नाम बताया. इस वीडियो के साथ सपना ने एक बहुत प्‍यारा-सा मैसेज भी लिखा है.



सपना चौधरी ने अपने बेटे का नाम 'पोरस' रखा है. इंस्‍टाग्राम पर वीडियो के साथ सपना ने लिखा - मेरे और मेरे चाहने वालों की तरफ से जन्‍मदिन की शुभकामनाएं मेरे शेर.  पोरस नाम का अर्थ होता है ताकतवर, शक्‍तिशाली और मजबूत. भारत के इतिहास में पोरस नाम बहुत महत्‍व रखता है. पोरस एक लोकप्रिय भारतीय राजा का नाम था. उनका असली नाम पुरुषोत्तम था. ऋग्‍वेद में उल्‍लेख है कि वे पुरु जाति से थे.


इसके साथ ही आपको बता दें कि पोरस पंजाब पर राज करते थे और उन्‍होंने अपना साम्राज्‍य झेलम नदी और चेनाब नदी तक फैलाया था. उन्‍होंने सेना को सबसे ज्‍यादा कौशल सिखाए थे. यहां तक कि एलेक्‍जेंडर के लिए भी पोरस को हराना मुश्किल हो गया था.


ये भी पढ़ें:


Samantha Good News: तलाक के बाद पति के 200 करोड़ ठुकरने वाली सामंथा ने महीने भर में दे दी गुड न्यूज़, देखता रह गया नागार्जुन का परिवार


Hema-Esha Deol: सालों बाद बेटी ईशा का बड़ा खुलासा- हमे देर रात घूमने भी नहीं देती थीं मां, और जब दूसरे स्टार्स के साथ शूटिंग करती थीं तो...