Sapna Choudhary News: सपना चौधरी ने शादी की डेट का खुलासा किया, जानिए पति वीर साहू को किस नाम से बुलाती हैं
सपना चौधरी ने फैंस के लिए आस्क मी एनिथिंग का सेशन रखा. इस दौरान फैंस ने उनसे पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई सवाल पूछे. एक फैन ने उनसे उनकी मैरिज एनिवर्सरी की तारीख के बारे में पूछा.
![Sapna Choudhary News: सपना चौधरी ने शादी की डेट का खुलासा किया, जानिए पति वीर साहू को किस नाम से बुलाती हैं Sapna Choudhary ask me anything session fans ask about her marriage date Sapna Choudhary News: सपना चौधरी ने शादी की डेट का खुलासा किया, जानिए पति वीर साहू को किस नाम से बुलाती हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/13/0143c4c7dc8c19b09d7ebc9376f6d6ee_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस फेम और देसी क्वीन के नाम से पॉपुलर सपना चौधरी ने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस को अपनी रूटीन लाइफ से अवगत करवाती रहती हैं. उन्होंने हाल में अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनिथिंग इंटरेक्शन सेशन रखा. इस दौरान उनके फैंस ने उनसे कई सवाल पूछे और उन्होंने उन सवालों के जवाब दिए.
सपना चौधरी से उनके फैंस ने पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशन लाइफ और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में भी पूछा, जिसका उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया. एक फैन ने सपना चौधरी से उनकी मैरिज एनिवर्सरी की तारीख के बारे में पूछा. इसके जवाब में सपना ने लिखा 24 जनवरी 2020. यानी उनकी शादी पिछले साल 20 जनवरी को हुई थी.
इससे पहले किसी को भी सपना चौधरी की शादी की सही तारीख के बारे में नहीं पता था. वहीं, एक फैन ने उनसे पूछा कि वह अपने पति वीर साहू को प्यार से किस नाम से बुलाती हैं. इसके जवाब में उन्होंने बताया कि वह अपने पति को प्यार से 'पति' कहकर बुलाती हैं.
बेटे से जल्द मिलवाएंगी सपना
एक अन्य फैन ने सपना चौधरी से पूछा,"मैम आप अपने बेटे को हमसे कब मिलवा रहे हो और आप लाइव आया करो हमसे बात करने के लिए." इसके जवाब में सपना चौधरी ने कहा,"मैं जल्दी बेटे से मिलवाऊंगी और जल्दी जल्दी लाइव आया करूंगी." इसके साथ उन्होंने कई सारे दिल वाले इमोजी भी अपने जवाब में शामिल किए.
काम के लिए कर रही हैं बदलाव
वहीं, एक अन्य फैन ने उनसे पूछा,"इतना क्यूं बदल रही हो आप खुद को?" इसके जवाब में सपना चौधरी ने लिखा,"कोई खुद को नहीं बदल सकता. मैं अपने काम को लेकर सुधरने की कोशिश कर रही हूं बस."
ये भी पढ़ें-
बेस्ट फ्रेंड Mandira bedi को साहस देती दिखीं मौनी रॉय, तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस को बताया- Strong Girl
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)