Haryanavi Queen Sapna Choudhary Dance Video: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी की कोई ना कोई वीडियो इंटरनेट पर धूम मचाती नजर आती है. हाल ही में सपना चौधरी ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह पठानी सूट पहने हुए स्टेज पर कैटवॉक करती हुई डांस करती नजर आ रही हैं. सपना चौधरी की इस वीडियो में आप उन्हें नंगे पाव पायल पहने हुए मजेदार डांस करते देख सकते हैं.


सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का यह अनूठा अंदाज देख उनके चाहने वाले भी खुद को झूमने से रोक नहीं पाए हैं. आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे सपना चौधरी पीला सूट पहने हुए डीजे की धुन पर नाचती गाती दिखाई दे रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए सपना चौधरी ने कैप्शन में लिखा- तुना तुना...


पठानी सूट में सपना चौधरी ने की कैटवॉक


सपना ने पठानी सूट में कैटवॉक भी की है. सपना चौधरी का यह धुआंधार अंदाज यकीनन आपको भी मदहोश कर देगा. सपना चौधरी का यह गाना हाल ही में रिलीज हुआ था. इस गाने को आप टी सीरीज हरयाणवी पर जाकर सुन सकते हैं. भरपूर एनर्जी के साथ सपना चौधरी ने दर्शकों के लिए इस गाने पर परफॉर्म किया है. मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि हुक स्टेप पर रील बनाओ और हमें टैग करो. सपना चौधरी पर पीला रंग खूब जंच रहा है. एक्ट्रेस का ये नशीला अंदाज यकीनन आपको भी उनका कदरदान बना जाएगा.






हाथों से दुपट्टा घुमाते हुए खुले बालों में सपना चौधरी बेहद ही हसीन लग रही हैं. गले में पति के नाम का मंगलसूत्र कानों में बड़े-बड़े झुमके पहने सपना चौधरी ने खूब गर्दा उड़ाया है. सपना चौधरी के इस वीडियो को 64000 से भी ज्यादा दर्शकों ने लाइक कर वायरल कर दिया है. मात्र 3 घंटे में इस वीडियो ने इंटरनेट पर तबाही मचा दी है. आज सपना चौधरी अपने करियर के इस मुकाम पर आ पहुंची हैं जहां उनकी एक वीडियो देखने के लिए दर्शक टकटकी लगाए उनका इंतजार करते हैं. लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था सपना चौधरी ने अपने करियर में खूब स्ट्रगल झेला है तब जाकर उनको यह मुकाम हासिल हुआ है.


यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: आखिरी बार छोटी अनु को अनुपमा और अनुज से मिलवाएगी माया, बेटी को दूर जाता देख टूटकर बिखर जाएगा कपल