पेट की सर्जरी के केवल 10 दिन के बाद सपना चौधरी ने स्टेज पर जमाया रंग, खास अंदाज में फैंस को विश किया 'हैप्पी होली'
सपना चौधरी की हाल ही में पेट की सर्जरी हुई है. सर्जरी के 10 दिन बाद ही सपना होली के मौके पर स्टेज शो के लिए पहुंची हैं.
![पेट की सर्जरी के केवल 10 दिन के बाद सपना चौधरी ने स्टेज पर जमाया रंग, खास अंदाज में फैंस को विश किया 'हैप्पी होली' Sapna Choudhary performs at stage show on holi shares about her stomach sugery pain पेट की सर्जरी के केवल 10 दिन के बाद सपना चौधरी ने स्टेज पर जमाया रंग, खास अंदाज में फैंस को विश किया 'हैप्पी होली'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/18/4d6e8b9be630ede3b239dd332a50349e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सपना अपने डांस के साथ-साथ सिंगिंग और एक्टिंग के लिए भी मशहूर हैं. सपना चौधरी के टैलेंट की तारीफ जितनी भी की जाए वह उतनी कम है. सपना पेट की सर्जरी के केवल 10 दिन बाद ही स्टेज शो के लिए पहुंच गई हैं. सपना ने होली के मौके पर स्टेज शो में परफॉर्म किया है, उन्होंने साबित कर दिया है कि उनसे ज्यादा काम की रिस्पेक्ट करने वाला शायद ही कोई होगा. सपना चौधरी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने स्टेज शो से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह अपनी सर्जरी के बारे में बताती हुई भी दिख रही हैं.
सपना चौधरी ने अपना नया वीडियो शेयर कर फैंस को होली की बधाई भी दी है. सपना वीडियो में कहती दिख रही हैं, उनके पेट की सर्जरी हुई है और सर्जरी को अभी 10 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं. उनके पेट पर स्टिचेज्स थे, जो अभी दो दिन पहले ही हटाए गए हैं. वह ज्यादा प्रेशर नहीं लगा सकती हैं. सपना चौधरी कहती हैं, अगर वह नहीं आती तो संयोजक का नुकसान होता, वह नहीं आतीं तो इतने (फैंस की तरफ इशारा करते हुए) लोगों का दिल टूट जाता. सपना हंसते हुए कहती हैं, वह नहीं आती तो बाद में यही संयोजक उनपर केस कर देते और बोलते मैडम फ्रॉड है...पता नहीं क्या-क्या हो जाता.
View this post on Instagram
सपना चौधरी वीडियो में कहती दिख रही हैं, वह आज डांस कर रही हैं, उन्हें महसूस नहीं हो रहा है...डॉक्टर ने उन्हें बिल्कुल मना किया है कि अगर आप डांस करेंगी तो अपने रिस्क पर करेंगी, हमारे रिस्क पर नहीं करेंगी. सपना कहती हैं, वह पूरी कोशिश करेंगी कि लोगों के एंटरटेनमेंट में इतनी-सी भी कमी ना आए लेकिन अगर थोड़ी-सी भी कमी आ जाए तो थोड़ा-सा एडजस्ट कर लीजिएगा... सपना चौधरी स्टेज शो के दौरान कहती हैं, वह यहां से जाएं तो शायद थोड़ा-सा जल्दी रिकवर कर जाएं.
बता दें सपना चौधरी की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. सपना के फैंस उन्हें देसी क्वीन के नाम से बुलाते हैं. सपना के इस अंदाज ने एक बार फिर से उनके फैंस को दीवाना बना दिया है. सपना के फैंस उनके पॉजिटिव एटिट्यूड और बेबाक अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं.
गंगुबाई काठियावाड़ी से स्टार बनी आलिया भट्ट ने कभी ठुकरा दी थीं ये फ़िल्में, कोई रहीं हिट कोई फ्लॉप
करीना कपूर ने जेह के साथ रेत से खेली होली, शेयर की ये क्यूट तस्वीर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)