Sapna Choudhary Latest Video: गुलाबी सूट, पंजाबी जूती और परांदा लगा Sapna Choudhary बनी पंजाबी कुड़ी, ऐसी थिरकीं कि देख दिल में बज उठे गिटार
Sapna Choudhary Latest Video: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने पंजाबी गाने पर थिरकते हुए लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
![Sapna Choudhary Latest Video: गुलाबी सूट, पंजाबी जूती और परांदा लगा Sapna Choudhary बनी पंजाबी कुड़ी, ऐसी थिरकीं कि देख दिल में बज उठे गिटार Sapna Choudhary punjabi dance song latest video viral on social media Sapna Choudhary Latest Video: गुलाबी सूट, पंजाबी जूती और परांदा लगा Sapna Choudhary बनी पंजाबी कुड़ी, ऐसी थिरकीं कि देख दिल में बज उठे गिटार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/01/cb3c098ce57af40227fc0eee6c3798dd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sapna Choudhary Dance Video: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने ठुमकों के लिए सिर्फ हरियाणा ही नहीं पूरे देश में फेमस हैं. सपना चौधरी का डांस लाखों लोग पसंद करते हैं. सपना चौधरी ने कई धमाकेदार स्टेज परफॉर्मेंस दिए हैं और लगातार हिट सॉन्ग वीडियो भी फैंस के लिए दिए हैं. सपना चौधरी की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. देसी क्वीन सपना चौधरी लेटेस्ट डांस वीडियो से लेकर अपने फोटोज अपलोड करती हैं. सपना चौधरी ने हाल ही में पंजाबी गाने पर थिरकते हुए वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
सपना चौधरी वीडियो में गुलाबी रंग के सूट में ठुमके लगाती हुई दिख रही हैं. सपना चौधरी ने लंबी चोटी करके उसमें परांदा भी लटकाया है. सपना चौधरी का यह पंजाबी कुड़ी वाला लुक फैंस को काफी पंसद आ रहा है. सपना चौधरी के लेटेस्ट डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया जा रहा है. हरियाणवी डांसर गार्डन में कैमरा के सामने ठुमके लगा रही हैं. सपना चौधरी ने अपने लेटेस्ट डांस वीडियो से एक बार फिर से इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है.
View this post on Instagram
सपना चौधरी के नए डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिल रहा है. कुछ ही घंटों में सपना चौधरी के वीडियो को 37 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इससे साफ दिखता है कि सपना चौधरी हजारों फैंस के दिलों पर राज करती हैं. सपना चौधरी को देसी क्वीन के नाम से भी लोग जानते हैं. सपना चौधरी ने इससे पहले अपने फैंस को खास अंदाज में शुक्रिया करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. सपना ने वीडियो में बताया था कि फैंस उनसे पूछते हैं कि उन्हें हौसला कहां से मिलता है. जिसपर सपना चौधरी ने स्टेज और पंडाल पर मौजूद फैंस को दिखाते हुए कहा कि उन्हें यहां से हौसला मिलता है.
ये भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: Archana Puran Singh हुईं किडनैप तो सिद्धू ने भेजा फूलों का गुलदस्ता, Sunny Deol हुए हैरान!
Money Heist: नई कहानी के साथ फिर होगी वापसी, सामने आई पहली झलक और रिलीज डेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)