(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ABP Shikhar Sammelan में जमकर थिरकीं सपना चौधरी, कहा- राजनीति के लिए नहीं छोड़ूंगी डांस
इस दौरान जब सपना चौधरी से पूछा गया कि अगर कभी उन्हें राजनीति और अपने डांसिंग करियर में किसी एक को चुनना होगा तो किसे चुनेंगी? इसके जवाब में सपना ने कहा कि वो अपने डांसिग को करियर को नहीं छोड़ेंगी.
एबीपी न्यूज़ के हरियाणा शिखर सम्मेलन में बीजेपी की नेता सपना चौधरी सुपरहिट डांसर सपना चौधरी खुलकर बात की. इस दौरान जब सपना चौधरी से पूछा गया कि अगर कभी उन्हें राजनीति और अपने डांसिंग करियर में किसी एक को चुनना होगा तो किसे चुनेंगी? इसके जवाब में सपना ने कहा कि वो अपने डांसिग को करियर को नहीं छोड़ेंगी.
यदि कभी उन्हें दोनों में से किसी एक का चुनाव करना पड़ा तो वो अपने डांसिग करियर का चुनाव करेंगी. उनका कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में अब तक जो भी मुकाम हासिल किया है वो उनकी डांसिंग के कारण ही उन्हें मिला है.
इस दौरान सपना ने बीजेपी में शामिल होने को लेकर कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से बीजेपी में आईं. सपना ने कहा कि पीएम मोदी ने देश की बेटियों के लिए बहुत काम किया है. साथ ही कांग्रेस में शामिल ना होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं अपने काम के सिलसिले में प्रियंका गांधी से मिलने गई थी. मुझे पता भी नहीं चला और कांग्रेस में शामिल करवा दिया गया. चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी मैं निभाने के लिए तैयार हूं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर सपना चौधरी ने कहा, ''अभी तक चुनाव लड़ने की कोई बात नहीं है लेकिन अगर पार्टी कहेगी तो लड़ना भी पड़ेगा. चुनाव लड़ने के लिए मैं तैयार हूं. पार्टी प्रचार करने के लिए कहेगी तो प्रचार करूंगी और चुनाव लड़ने के लिए कहा जाएगा तो चुनाव लड़ूंगी. अगर कहा जाएगा कि घर बैठ जाओ तो घर बैठ जाऊंगी.''