Sapna Choudhary Latest Photo: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी दुनियाभर में अपने धाकड़ अंदाज़ के चलते जानी जाती हैं. एक्ट्रेस का बेधड़क अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आता है. एक तरफ जहां सपना चौधरी रफ एंड टफ लुक में नजर आती हैं, तो दूसरी और हमें सपना चौधरी का बेपनाह मोहब्बत करने वाला रूप देखने को मिलता है. हाल ही में सपना चौधरी ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह किसी को प्यार भरी निगाहों से निहारती नजर आ रही हैं. सपना इस तस्वीर में किसे निहार रही हैं, यह कहना तो मुश्किल है. लेकिन कहना पड़ेगा सपना को दूर से देखा जाए या पास से उनकी खूबसूरती में हमेशा चार चांद लगे नजर आते हैं.


सपना चौधरी इन दिनों में अपने नए गाने की शूटिंग में बिजी हैं. लेटेस्ट म्यूजिक एल्बम के लिए सपना ने ग्रीन कलर का हॉल्टर सूट पहना हुआ है. साथ ही लेटेस्ट फोटो में सपना के चेहरे की रंगत भी काफी नूरानी है. इस बीटीएस फोटो में सपना चौधरी का प्यार भरा अंदाज देखते हुए फैंस उनपर ढेर सारा प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. सपना चौधरी की इस तस्वीर को देखते ही देखते सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों ने वायरल कर दिया है.



अपने डांस और अपनी खूबसूरत तस्वीरों के चलते सपना चौधरी फैंस के दिलों पर अपने हुस्न का डंका बजाती नजर आती हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियो देखते ही देखते वायरल हो जाती हैं. लेकिन लगता है कि सपना चौधरी का चार्म अब धीरे-धीरे फीका पड़ने लगा है. क्योंकि एक्ट्रेस के नए गाने को बेहद कम व्यूज मिले हैं. सोशल मीडिया पर जमकर प्रमोशन करने के बाद भी सपना के नए गाने को दर्शकों का वो प्यार नहीं मिला जो हमेशा से उनको मिलता आया है. लपेटे को रिलीज हुए 2 दिन हो चुके हैं लेकिन फिर भी व्यूज की गिनती हजारों में ही सिमट कर रह गई है.


ये भी पढ़ें: Watch: Allu Arjun के लिए Puspa Raj बनना नहीं था बिल्कुल भी आसान, BTS वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप!


Video: श्रेया ने इंस्टा पर शेयर की मामा भांजे से जुड़ी अनप्राशन की वीडियो, चांदी की थाली में परोसा व्यंजन