सपना चौधरी बनीं दूसरे बेटे की मां, हजारों फैंस की भीड़ में इस पंजाबी सिंगर ने किया नामकरण, वीडियो हुआ वायरल
Sapna Choudhary Second Son: हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल एक्ट्रेस एक दूसरे बेटे की मां बन चुकी हैं. इसका खुलासा एक वीडियो में हुआ है.
![सपना चौधरी बनीं दूसरे बेटे की मां, हजारों फैंस की भीड़ में इस पंजाबी सिंगर ने किया नामकरण, वीडियो हुआ वायरल Sapna Choudhary Veer Sahu become a parent of second son Babbu Mann revealed name video viral watch here सपना चौधरी बनीं दूसरे बेटे की मां, हजारों फैंस की भीड़ में इस पंजाबी सिंगर ने किया नामकरण, वीडियो हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/12/b13c870ccc3b591986e87ece00d21c651731404812085276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sapna Choudhary Second Baby: हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल एक्ट्रेस हाल ही में दूसरी बार मां बनी है. इस खबर का खुलासा एक वीडियो के जरिए हुआ है. जिसमें वो पंजाबी सिंगर बब्बू मान और अपने पति वीर साहू के साथ नजर आ रही हैं.
दूसरी बार मां बनीं सपना चौधरी
सपना चौधरी का ये वीडियो उनके एक फैनपेज ने शेयर किया है. जिसमें वो अपने पति और सिंगर बब्बू मान के साथ स्टेज पर खड़ी नजर आ रही हैं. इस वीडियो में बब्बू मान ने सपना की दूसरी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया और बताया कि वो और वीर साहू दूसरे बेटे के पेरेंट्स बन गए हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो 11 नवंबर 2024 का है. जो वीर साहू के गांव का हुआ है. यहां उन्होंने अपने बेटे के नामकरण के लिए एक बहुत बड़ा इवेंट रखा था. इसमें सिंगर बब्बू मान ने भी परफोर्मेंस दी थी.
View this post on Instagram
बब्बू मान ने किया सपना के बेटे के नाम का खुलासा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बब्बू मान कहते हैं कि सपना और वीर के घर एक और बेटा पैदा हुआ है. जिसका नाम 'शाह वीर' रखा गया है. इसके बाद बहां मौजूद सभी लोग जोर जोर से तालियां बजाने लगते हैं. साथ ही सपना और वीर भी काफी ज्यादा खुश नजर आते हैं. अब ये वीडियो इंटरनेट पर काफी चर्चा में बना हुआ. जिसमें एक तरफ फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं. तो दूसरी तरफ ये सवाल भी कर रहे हैं कि आखिर उन्होंने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी क्यों छुपाई.
पहले बेटे का सपना ने ये रखा था नाम
आपको बता दें कि सपना चौधरी इससे पहले भी एक बेटे की मां बन चुकी हैं. जिसका नाम सपना और वीर ने 'पोरस' रखा है. हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी भी सभी से छुपा कर रखी थी.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)