नई दिल्ली: बिग बॉस सीजन 11 में खूब सुर्खियां बटोर चुकीं सपना चौधरी अब बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने की तैयारी में हैं, लेकिन फिलहाल अपने एक फिल्मी प्रोजेक्ट के चलते सपना मुश्किलों में आ गई हैं. हाल ही में सपना चौधरी ने फिल्म 'वीरे की वेडिंग' में एक डांस नंबर पर थिरकती आईं थी. इस गाने में सपना के साथ एक और अभिनेत्री कॉति खरबंदा भी नजर आ रही हैं.

फिल्म में हरियाणा का एक फेमस रीजनल गाना 'हट जा ताउ पाछै ने' से इंस्पायर्ड है. इस गाने को रिक्रिएट किया गया है, और इस बार इसे आवाज दी है सुनिधि चौहान ने. अब इस गाने को लेकर हरियाणवी सिंगर विकास कुमार ने लीगल नोटिस भेजा है. विकास कुमार ने फिल्म की टीम को कॉपी राइट एक्ट के उल्लंघन मामले में नोटिस भेजा है. विकास का आरोप है कि ये गाना ऑरिजिनली विकास ने गाया है और फिल्म उनकी अनुमति के बगैर इस गाने के बोल इस्तेमाल किए गए हैं. विकास ने ये नोटिस सपना चौधरी , फिल्म निर्देशक सहित 16 लोगों को नोटिस भेजा है.


इस मामले में विकास कुमार के वकील ने बताया, ''फिल्म क्रू को विकास कुमार से माफी मांगनी होगी और 7 करोड़ देने होंगे, साथ ही उनकी अनुमति के बिना इस गाने का इस्तेमाल नहीं करेंगे.यदि वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हमने सेंसर बोर्ड को भी इसकी शिकायत भेजी है.''

आपको बता दें कि फिल्म निर्देशक आशु तिरखा हैं और फिल्म में पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा , जिम्मी शेरगिल और सतिश कौशिक जैसे कई कलाकार नजर आएंगे. फिल्म 9 मार्च का रिलीज होगी.