तनुश्री दत्ता के बाद सपना पब्बी ने बताई आपबीती- ब्रा पहनने को किया मजबूर फिर दर्द में देखकर हंसता रहा प्रोड्यूसर
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्त ने फिल्म के सेट पर हुए हैरेसमेंट की जो घटना बयां की है उससे फिल्म इंडस्ट्री में काफी बवाल मचा हुआ है. ये मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और अभिनेत्री ने अपने साथ हुए कुछ ऐसे ही दर्दनाख आपबीती सभी के साथ बेबाक तरीके से साझा की है. तनुश्री के बाद शोषण को लेकर अपना एक्सपीरियंस साझा करने वाली इस अभिनेत्री का नाम है सपना पब्बी. सपना ने तनुश्री के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में सपना ने अपने साथ हुई एक ऐसी ही दर्द भरी घटना का जिक्र किया है.
तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर विवाद पर बोले अन्नू कपूर- तनुश्री के इरादे पर संदेह पैदा होता है
सपना की आपबीती की बात करें तो उन्होंने अपने पोस्ट में बताया है, "मुझे एक घटना याद है जब मुझे एक गाने के लिए बिकिनी पहननी थी. गाने की शूटिंग के ट्रायल के दौरान मैंने अपनी स्टाइलिस्ट से कहा था कि इस अंडरवायर्ड ब्रा से वायर हटा दे क्योंकि इसे पहनकर सात घंटे तक शूटिंग करना उनके लिए बेहद दर्दभरा हो सकता है. लेकिन मुझे बिना ऑल्ट्रेशन किए उसी बिकिनी में शूटिंग करने के लिए मजबूर कर दिया गया."
Video: ऐश्वर्या राय ने रैम्प से बेटी को किया फ्लाइंग किस, पहली बार रैम्प पर उतरीं आराध्या
सपना ने आगे बताया, "मैंने उस समय चुपचाप काम कर लिया क्योंकि मुझे इस बात का डर था कि कहीं मुझे काम से ना हटा दिया जाए. शूटिंग के अगले दिन जब मैं उठी तो मुझे बहुत खतरनाक चेस्ट पेन हो रहा था. जब मैनें इसके बारे में प्रोड्यूसर्स को बताया तो उन्होंने उल्टे मेरे ऊपर ही सवाल उठा दिये."
VIDEO: नेहा धूपिया के बेबी बंप पर अंगद बेदी ने किया KISS, शर्मा कर तकिया के पीछे छुपी नेहा
प्रोड्यूसर्स के रवैये के बारे में बात करते हुए सपना ने लिखा, "प्रोड्यूसर्स ने कहा कि तुम्हारे साथ काम करना काफी मुश्किल हो रहा है क्योंकि तुम बहुत नखरे करने लगी हो. मुझसे कहा गया कि वो सिर्फ एक ब्रा है और वहां मौजूद मेरे डायरेक्ट और प्रोड्यूसर हंसने लगे. मुझे महसूस हो गया कि प्रोड्यूसर्स ही नहीं मेरी स्टाइलिस्ट भी यही सोच रही थी कि मैं नाटक कर रही हूं और प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के साथ हंस रही थी. मैं समझ सकती हूं कि शायद वह भी अपनी आवाज उठाने से डर रही थी."
बहन जाह्नवी कपूर के साथ बहुत जल्द स्कीन शेयर करते दिखेंगे अर्जुन कपूर, सेट सामने आईं ये तस्वीरें
सपना ने अपने इस पोस्ट में आगे लिखा, "उस लड़की ने उस दिन मेरी मदद नहीं की. लेकिन चलिए अब हम एक दूसरे को अकेले नहीं छोड़ते. जब भी किसी महिला के साथ गलत होता है तो हम उसके लिए आवाज उठानी चाहिए."
View this post on Instagram
कौन है सपना पब्बी: सपना पब्बी 31 साल की अभिनेत्री हैं. सपना सीरियल 'घर आजा परदेसी' में दिखाई दी थीं. इसके साथ ही सपना विराट कोहली के साथ पेप्सी के एड में भी नजर आई हैं, उन्हें गैलेक्सी चॉकलेट के विज्ञापन में अर्जुन रामपाल के साथ भी देखा जा चुका है. इसके अलावा सपना यामी गौतम के साथ फेयर एंड लवली का विज्ञापन भी कर चुकी हैं. सीरीयल और विज्ञापनों के साथ सपना 2015 में फिल्म 'खामोशियां' में नजर आई थीं. सपना जल्द ही शूजीत सरकार की फिल्म 17 को शादी है में एक्टर वरुण सोब्ती के अपोजिट नजर आएंगी.