साकिब सलीम को ट्रोल्स ने दी पाकिस्तान जाने की सलाह, एक्टर ने ऐसे दिया जवाब
बॉलीवुड एक्टर साकिब सलीम का कहना है कि वो अपने देश से बहुत प्यार करते हैं और यहीं रहेंगे. साकिब का ये रिएक्शन कुछ ट्रोल्स के ये कहने के बाद सामने आया कि उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए.
![साकिब सलीम को ट्रोल्स ने दी पाकिस्तान जाने की सलाह, एक्टर ने ऐसे दिया जवाब saqib saleem reacts on trolls says i love my country you go pakistan साकिब सलीम को ट्रोल्स ने दी पाकिस्तान जाने की सलाह, एक्टर ने ऐसे दिया जवाब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/08/09074123/saleem.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अभिनेता साकिब सलीम ने उन लोगों को लताड़ लगाई है, जिन्होंने उन्हें भारत छोड़ने की नसीहत दी थी. अभिनेता का कहना है कि वह एक गर्वित भारतीय है जो अपने देश से प्यार करता है.
सलीम ने ट्वीट किया, "मैं एक गौरवान्वित भारतीय हूं जो अपने देश से प्यार करता है. लेकिन अगर मुझे ऐसा लगता है कि कहीं कुछ तो अधूरा है, तो मैं आपसे प्रश्न पूछूंगा. अगर आपको इससे कोई समस्या है, तो इसके लिए मैं चिंतित हूं. यह आपकी समस्या है, जिसका आपको ध्यान रखना है. आप में से कुछ लोग मुझे पाकिस्तान भेजने पर तुले हुए हैं. कृपया मेरे बारे में चिंता न करें. मैं जहां हूं, ठीक हूं."
I am a proud Indian who loves his country . But if I feel like somethings amiss I will ask questions.If you got a problem with that then I am afraid its your problem to take care of .Some of you are hell bent on sending me to Pakistan .Pls don't worry abt me I am fine where i am.
— Saqib Saleem (@Saqibsaleem) August 7, 2019
इसके बाद एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने लिखा, "लेकिन फिर भी मैं यह जानना चाहता हूं कि हमें कश्मीर के लोगों से क्या पूछना चाहिए? ऐसा क्या हुआ, जो गलत है?"
इस पर साकिब ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "कुछ नहीं भाई, सब ठीक है. संचार के माध्यम ठप हैं. कोई भी अपने परिवारों के संपर्क में नहीं है. पूरी घाटी में कर्फ्यू लगा हुआ है. सभी निर्वाचित प्रतिनिधि घर में नजरबंद हैं. लोगों का भविष्य अनिश्चित है. मगर आप फिक्र मत कीजिए, ज्यादा कुछ नहीं है."
Kuch nahi Bhai sab theek hai .. communication black out ,no one get in touch with their families,curfew lock down hai poori valley mien , all the elected representatives are under house arrest , logon ka future uncertain hai .. par aap tension mat lijiye nothing major.
— Saqib Saleem (@Saqibsaleem) August 8, 2019
There are no Hindu or Muslims fr me .. There are only good ppl n bad ppl.. That's the way I see it .. https://t.co/g03moUbYcZ
— Saqib Saleem (@Saqibsaleem) August 8, 2019
इससे पहले साकिब की बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का भी इस पर रिएक्शन सामने आया था. हुमा कुरैशी ने बताया था कि रिश्तेदार घाटी में ही रहते हैं.
उन्होंने ट्वीट कर कहा "वे सभी जो कश्मीर पर अपनी राय रख रहे हैं, उन्हें वहां के जीवन, खून के धब्बों और कश्मीरियों (पंडित और मुसलमान) के खोने का जरा भी अंदाजा नहीं है. कृप्या गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियां करने से बचें. वहां भी लोग हैं, जिनमें महिलाएं, बच्चे, बूढ़े, बीमार शामिल हैं. आप खुद को उनकी जगह रख कर देखें और संवेदनशील बनें." सलीम 'ढिशूम' और 'मेरे डैड की मारुति' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)