Sara Ali Khan On Failure: फिल्में फ्लॉप होने के बाद बोलीं सारा अली खान, 'गिरने के बाद उठना जरूरी नहीं..''
Sara Ali Khan On Failure: सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गैसलाइट' के प्रमोशन में बिजी हैं. वह ओटीटी की मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'गैसलाइट' में विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह के साथ नजर आएंगी.
Sara Ali Khan On Failure: सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गैसलाइट' के प्रमोशन में बिजी हैं. वह ओटीटी की मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'गैसलाइट' में विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह के साथ नजर आएंगी. इंडिया टीवी के साथ बातचीट में सारा खान कहती हैं कि उनकी पिछली कुछ रिलीज़ की विफलता ने एक कलाकार के रूप में उनकी पसंद का पुनर्मूल्यांकन किया.
बॉलीवुड में अपने सबसे बड़े सबक के बारे में बात करने से लेकर महाकाल के दर्शन के लिए ट्रोल होने तक, सारा ने अपने अनफ़िल्टर्ड व्यक्तित्व के बारे में बात की. सारा अली खान ने 'केदारनाथ' और 'सिम्बा' जैसी फिल्मों के साथ अपनी पारी शुरू की, लेकिन उनकी पिछली तीन फिल्में - 'लव आज कल', 'कुली नंबर 1' और 'अतरंगी रे' को दर्शकों से ठंडी प्रतिक्रिया मिली.
इसे लेकर उन्होंने कहा, "मैंने अपने जीवन का सबसे बड़ा सबक 'लव आज कल' और 'कुली' जैसी फिल्मों से लिया है. मुझे ऐसा लगता है कि गिरकर उठना जरूरी नहीं है, दौड़ना जरूरी है. मैं सिर्फ एक कॉमेडियन नहीं हूं, मैं यहां किसी को खुश करने के लिए नहीं हूं, मैं एक कलाकार हूं. "अतरंगी रे के बाद" मुझे बहुत प्यार मिला, इसके बावजूद मैंने पिछली दो फिल्मों में बहुत अच्छा नहीं किया, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि जीवन में न केवल खड़े हों बल्कि दौड़ें. सच्चाई यह है कि मैं अब भी जाकर लव आज कल और कुली देखूंगी और मुझे फिर भी गर्व नहीं होगा, इसलिए मुझे बड़ा होने की जरूरत है और मुझे आईना देखने की जरूरत है कि यह क्या है, लाउड ओवर द टॉप... नकली नहीं बनना मुझे.”
महाकालेश्वर के दर्शन को लेकर किया ट्रोल
सारा अली खान ने इससे पहले अपनी मां अमृता सिंह के साथ महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के दर्शन किए. ज्योतिर्लिंग 'भस्म आरती', या पवित्र पूजा के लिए प्रसिद्ध है जिसमें 'विभूति' नामक एक प्रकार की राख शामिल होती है. एक्ट्रेस को महाकालेश्वर जाने के लिए ट्रोल किया गया था. इस बारे में बात करते हुए सारा ने कहा, "मैं अपने काम के बारे में बात कर सकती हूं लेकिन अगर आपको समस्या है कि मैं महाकाल में भस्म आरती के लिए जा रही हूं तो यह आपकी समस्या है..मुझे परवाह नहीं है कि कोई इस बारे में क्या सोचता है...सौभाग्य से हम वजह से मैं काफी मोटी चमड़ी वाला हूं."
यह भी पढ़ें- आमिर खान के भांजे इमरान खान से तलाक लेने वाली हैं अवंतिका? सेप्रेशन पर शेयर किया ये पोस्ट