Kareena Kapoor B'Day: सारा अली खान, आलिया भट्ट से लेकर इन बॉलीवुड सितारों ने करीना कपूर को कुछ इस अंदाज में किया बर्थडे विश
Kareena Kapoor Birthday: करीना कपूर खान के 42वें जन्मदिन पर फैंस से लेकर बॉलीवुड सितारे उन्हें विश कर रहे हैं. आलिया भट्ट, सारा अली खान से लेकर मलाइका अरोड़ा ने पोस्ट शेयर कर बेबो को विश किया है.
Happy Birthday Kareena Kapoor Khan: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं. फैंस से लेकर बॉलीवुड की तमाम हस्तियां एक्ट्रेस को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर करीना कपूर को लेकर तमाम पोस्ट देखने को मिल रही हैं. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हाल ही में रणबीर कपूर संग शादी कर करीना की भाभी बनी हैं. उन्होंने भी बेबो को जन्मदिन की बधाई दी है.
आलिया भट्ट ने करीना कपूर को किया बर्थडे विश:
बता दें आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में करीना कपूर को बर्थडे विश करते हुए पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने करीना के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट कर लिखा है, 'जन्मदिन मुबारक मेरी फेवरेट सुपरस्टार करीना कपूर खान.'
सारा अली खान ने भी अपनी स्टेप मॉम और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर को जन्मदिन की शुभकामएं देते हुए लिखा है, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं करीना कपूर. आपके लिए प्यार, भाग्य, खुशी और हंसी की कामना करती हूं. आशा है कि आगे का साल आपके ही बहुत अच्छा होगा.'
इसके अलावा मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा, नीतू कपूर, कैटरीना कैफ, अनन्या पांडे, शिबानी दांडेकर जैसे तमाम बॉलीवुड सितारों ने करीना कपूर खान को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. करीना अपने फैमिली के साथ आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं, सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ कुछ देर पहले उनकी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर (Kareena Kapoor) हाल ही में फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आई थीं. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई. आमिर खान (Aamir Khan) के साथ इस फिल्म में करीना की जोड़ी देखने को मिली. अब आगे करीना किस फिल्म में नजर आएंगी फिलहाल इसका उन्होंने ऐलान नहीं किया है.
ये भी पढ़ें:
Raju Srivastav Death News Live: राजू श्रीवास्तव के निधन से देश में शोक की लहर, पीएम मोदी, अजय देवगन समेत इन हस्तियों ने जताया दुख
Raju Srivastav के निधन के बाद पत्नी की हुई ये हालत! बोलीं-'मैं दुआ कर रही थी वो वापस आ जाएं'