ड्राइवर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सारा अली खान ने परिवार समेत करवाया टेस्ट, नेगेटिव आई रिपोर्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने ड्राइवर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अपना और परिवार का कोरोना टेस्ट करवाया है. सारा उनका परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हुआ है. सारा ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के ड्राइवर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है. ड्राइवर के संक्रमित पाए जाने के बाद सारा अली खान ने परिवार समेत कोरोना टेस्ट करवाया है, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सारा ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी. सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ रहती हैं
सारा अली खान ने कहा कि उनके परिवार और घर में काम करने वाले लोग भी सावधानी बरत रहे हैं. सारा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, "मैं आपको बताना चाहूंगी कि हमारे ड्राइवर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) को इसकी तुरंत जानकारी दी गई और उन्हें (चालक को) कोविड सेंटर में ट्रीट में के लिए भेज दिया गया है."
सारा ने आगे कहा, "जांच में मेरे परिवार, घर में मौजूद सभी अन्य घरेलू सहायकों के संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है और हम सभी जरूरी एहतियात बरतेंगे. मेरे और मेरे परिवार की तरफ से मदद एवं मार्गदर्शन के लिए बीएमसी का शुक्रिया. सभी सुरक्षित रहें." सारा और इब्राहिम को हाल ही में अपने पिता और एक्टर सैफ अली खान के घर पर भी देखा गया था.
यहां देखिए सारा अली खान का इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
सारा के फिल्मों की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में 'केदारनाथ' फिल्म से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत नज़र आए थे. इसके बाद उन्होंने रोहित शेट्टी निर्देशित और रणवीर सिंह स्टारर 'सिंबा' में काम किया और इसी साल वो 'लव आज कल 2' में नज़र आईं.
सारा फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'कुली नं 1' की रिलीज़ का इंतज़ार कर रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है. इसमें सारा के साथ वरुण धवन नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने ही किया है. डेविड ने ही गोविंदा की कुली नं 1 का भी निर्देशन किया था.
मुंबई के 'डब्बावालों' की मदद के लिए आगे आए संजय दत्त और सुनील शेट्टी, 5000 परिवारों को मिलेगा फायदा