बॉलीवुड में हमने कई दोस्तों की जोड़िया देखी हैं, जो एक दूसरे पर जान छिड़कती हैं. इन्हीं जोड़ियों में से एक पटौदी खानदान की पोती सारा (Sara Ali Khan) और श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की है. इन दोनों की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. दोनों का एक साथ आउटिंग करना, स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करना तो सभी ने देखा, लेकिन यह दोनों कभी रिश्ते में एक दूसरे की जेठानी देवरानी बनने वाली थीं, यह बात शायद ही किसी को पता होगी.


दरअसल, हाल ही में जाह्नवी कपूर और सारा अली खान 'कॉफी विद करण सीजन 7' (Koffe With Karan 7) के मंच पर दिखाई दीं. इस दौरान दोनों से जुड़े कई राज सामने आए. दोनों ने जहां यह बताया कि इनकी दोस्ती की शुरूआत कैसे हुई और एक साथ ट्रिप्स पर दोनों के साथ क्या क्या घटनाएं घटीं. वहीं एक खुलासा करण जौहर ने भी किया जो फैंस ही नहीं खुद इन दोनों बेस्ट फ्रेंड्स के लिए भी चौंकाने वाला रहा. अपने शो में करण जौहर ने खुलासा किया कि दोनों एक्ट्रेसेज 2 भाइयों को भी डेट कर चुकी हैं. करण ने कहा, 'कोविड से पहले की बात है, मुझे नहीं पता कि आज आप लोगों की दोस्ती किस लेवल पर है, लेकिन आप दोनों ने 2 भाइयों को डेट किया है, मतलब पास्ट में. हम तीनों के बीच भी जो बॉन्ड बना है वो इसलिए क्योंकि वो दोनों लड़के मेरी ही बिल्डिंग में रहते थे'. जाहिर है करण के इस खुलासे के बाद हर कोई उन दो भाईयों के बारे में जानना चाहता है.






पहारिया ब्रदर्स को डेट करती थीं दोनों
इस राज से पर्दा उठने के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने सारा और जाह्नवी की उन दो लड़कों के साथ पुरानी तस्वीरें भी खोज निकाली हैं. इन दो भाईयों का नाम वीर पहारिया (Veer Pahariya) और शिखर पहारिया (Shikhar Pahariya) है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों एक बड़े पॉलिटिकल परिवार से हैं और यह दोनों महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के नवासी हैं. वीर को जहां सारा ने डेट किया है, तो शिखर को जाह्नवी ने. इंटरनेट पर दोनों की पुरानी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.


यह भी पढ़ें- Jacqueline Fernandez Case: जैकलीन फर्नांडिस की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, चार्जशीट दायर करने की तैयारी में ED


Shabaash Mithu Review: तापसी पन्नू ने मिताली राज की कहानी दिखाने के लिए मारा जोरदार शॉट, जानिए कैसी है फिल्म