Orry On Sara Ali Khan: ओरी उर्फ ओरहान अवत्रमणि को कौन नहीं जानता है. ओरी इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं. वह हर बॉलीवुड पार्टी में नजर आते हैं और सेलेब्स के साथ उनकी फोटोज भी खूब वायरल होती रहती हैं. ओरी जाह्रवी कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडे सभी के साथ नजर आते हैं. इतना ही नहीं हाल ही में वह बिग बॉस में भी गए थे. ओरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं. हाल ही में ओरी ने रेडिट पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा था. इसमें फैंस के सवालों का जवाब देते हुए ओरी ने खुलासा किया कि वो और सारा अली खान अब बेस्टफ्रेंड्स नहीं हैं.
रिपोर्ट्स की माने तो ओरी और सारा अली खान का झगड़ा हो गया है लेकिन अब इस अफवाह पर ओरी ने चुप्पी तोड़ दी है. ओरी ने कहा- कॉलेज के दिनों में सारा और वो बेस्टफ्रेंड हुआ करते थे.
ग्रेजुएशन के बाद हो गए अलग
ओरी ने कहा- मैं आपको सारा अली खान के बारे में बताता हूं. हम कॉलेज में बेस्टफ्रेंड्स थे और उसके बाद अचानक से ग्रेजुएशन के बाद हम अलग हो गए. लेकिन लॉकडाउन के दौरान हम फिर साथ आ गए. लोग कहते थे कि इन्हें कभी अलग नहीं किया जा सकता है. कुछ समय बाद मैं यूके चला गया और वो इंडिया में ही थी अपने एक्टिंग करियर की वजह से. मुझे लगता है जब मैं वापस आया तो हम दोनों ही दो बिल्कुल अलग लोग थे. अलग मोटिवेशन, सपने लेकिन वही पुराने दोस्त. ऐसा कभी नहीं हुआ कि मैंने कॉल किया हो और सारा ने ना उठाया हो या उन्होंने किया हो तो मैंने ना उठाया हो.
सारा की एक्टिंग की तारीफ की
सारा के एक्टिंग करियर के बारे में ओरी ने बात की. उन्होंने कहा- सारा एक्टिंग खाती है, पीती एक्टिंग है और सांस भी एक्टिंग से लेती है. वो इसके लिए बहुत पैशनेट है. ये 24 घंटे उनके दिमाग में चलता रहता है. वो फुलटाइम एक्टर है.
ये भी पढ़ें: Salaar OTT Release: प्रभास की फिल्म 'सालार' की OTT रिलीज में होगी देरी ! सामने आई ये बड़ी वजह