Age Difference Between Sara-Kareena: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान कभी अपनी प्रोफेशनल तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. सारा अपने परिवार के साथ अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. वह सैफ के घर अपने सौतेल भाईयों तैमूर और जेह से मिलने भी अक्सर जाती रहती हैं. सारा और उनके भाई इब्राहिम दोनों ने अपनी सौतेली मां करीना कपूर से अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. सारा और इब्राहिम अपने पिता सैफ अली खान की दूसरी शादी में भी शामिल हुए थे. अपनी सौतेली मां के साथ खास बॉन्ड शेयर करने वाली सारा और करीना की उम्र में कितना फासला है आपको बताते हैं.


करीना और सारा की उम्र में कितना है फासला
करीना कपूर और सारा अली खान की उम्र के बीच 15 साल का अंतर है. जी हां सारा अपनी सौतेली मां से 15 साल छोटी हैं. करीना का जन्म 21 सितंबर 1980 को हुआ था वीं सारा का जन्म 12 अगस्त 1995 को हुआ था. दोनों की उम्र में इतना फर्क होने के बाद भी ये दोस्तों की तरह रहती हैं.



बेबो को ये कहकर बुलाती हैं सारा
सारा ने एक चैट शो में बताया था कि उनके पिता सैफ अली खान ने कभी नहीं कहा कि वह करीना को छोटी मां या मां कहकर बुलाएं. उन्होंने कहा- मैं उन्हें के या करीना कहकर बुलाती हूं. हम दोनों दोस्तों जैसा बॉन्ड शेयर करते हैं. सारा ने बताया था कि जब करीना उनसे मिली थी तो उन्होंने मुझसे कहा था तुम्हारी मां बहुत अच्छी हैं. मैं चाहती हूं कि हम एक फ्रेंडली रिश्ता शेयर करें.



सारा और करीना अक्सर सोशल मीडिया पर अपने गेट-टूगेदर की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. करीना या उनके दोनों भाईयों तैमूर और जेह के बर्थडे पर सारा सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करना नहीं भूलती हैं. वहीं करीना भी सारा और इब्राहिम के बर्थडे पर फोटोज शेयर करती हैं.


वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही अनुराग बसु की फिल्म मैट्रो.. इन दिनों में आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आने वाली हैं. वह आखिरी बार विक्की कौशल के साथ फिल्म जरा हटके जरा बचके में नजर आईं थीं.


करीना की बात करें तो उनके पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है. वह कृति सेनन और तब्बू के एक एक फिल्म में नजर आएंगी. वह आखिरी बार आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा में नजर आईं थीं.


ये भी पढ़ें: Shireen Mirza Birthday: 'मोहब्बतें' कर घर-घर में छा चुकी हैं पिंक सिटी की 'गुलाबो', बॉलीवुड में देखा था अपना 'वर्तमान'