केदारनाथ पर बैन: उत्तराखंड में सरकार ने लगाई पाबंदी, लव जिहाद को बढ़ावा देने का लगा था आरोप
सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'केदारनाथ' को लेकर उठे लव जेहाद के विवाद के चलते उत्तराखंड में पूरी तरह से बैन कर दिया गया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिह राजपूत और सारा अली खान की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' आज रिलीज हो गई है. इस फिल्म की रिलीज कर उत्तराखंड में पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने एएनआई को बताया है कि इस फिल्म को पूरे राज्य में बैन कर दिया गया है. पहले इस फिल्म को प्रतिबंधित करने का फैसला जिलाधिकारियों को हालात के अनुसार लेने के आदेश दिए गए थे लेकिन इस फैसले पर एक बार फिर से विचार विमर्श करते हुए सरकार ने राज्य में फिल्म की रिलीज पर बैन लगाया है.
सतपाल महाराज ने कहा, "फिल्म को लेकर उठ रही आपत्तियों के मद्देनजर गठित समिति ने अपने फैसले को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया और लॉ और ऑर्डर को एक बार फिर से रिव्यू किया गया. हमने जिलाधिकारियों से बात करते हुए फैसला लिया है कि केदारनाथ को प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए. अब ये फिल्म पूरे राज्य में बैन हो गई है."
Viral: उर्वशी रौतेला ने कराया ऐसा बोल्ड फोटोशूट, अब खुद ही बोली शर्म महसूस हो रही है
आपको बता दें कि इस फिल्म के ट्रेलर की रिलीज के बाद से इसपर लव जिहाद को बढ़ावे देने जैसे आरोप लगे हैं. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने डेब्यू किया है. इस लव स्टोरी को साल 2013 में केदारनाथ में आई भयानक बाढ़ से जोड़कर दिखाया गया है.
फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में दिखाई दे रहे हैं. इसमें वो एक खुशमिजाज, कठिन परिश्रम करने वाले मुस्लिम लड़के के किरदार में हैं. ये लड़का अपना घर चलाने के लिए केदारनाथ धाम के यात्रियों के लिए पिट्ठू का काम करता है. वहीं सारा अली खान खूबसूरत हिंदू लड़की के रोल में हैं. फिल्म की कहानी इन्हीं दोनों के बीच केदारनाथ यात्रा के वक्त पनपे प्रेम पर आधारित है.
आज रिलीज हो रही है 'केदारनाथ', यहां जानिए बॉक्स ऑफिस Prediction से लेकर एक टिकट की कीमत
फिल्म की टैगलाइन है 'लव इज पिलग्रिमऐज' (प्रेम एक तीर्थयात्रा है). वहीं फिल्म की कहानी गौरी कुंड से लेकर केदारनाथ के बीच 14 किलोमीटर के सफर के इर्द गिर्द घूमती है. इस फिल्म पर लव जेहाद को बढावा देने के आरोप लगे हैं. जिसपर मेकर्स ने सआफ कर दिया है कि फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है. इस दिलचस्प प्रेम कहानी को अभिषेक कपूर ने निर्देशन से जीवंत करने की कोशिश की है.