बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर का सभी को काफी समय से इंतजार था. फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं. इसमें वो एक खुशमिजाज, कठिन परिश्रम करने वाले मुस्लिम लड़के के किरदार में हैं. ये लड़का अपना घर चलाने के लिए केदारनाथ धाम के यात्रियों के लिए पिट्ठू का काम करता है. वहीं सारा अली खान खूबसूरत हिंदू लड़की के रोल में हैं. फिल्म की कहानी इन्हीं दोनों के बीच केदारनाथ यात्रा के वक्त पनपे प्रेम पर आधारित है.



इस लव स्टोरी को साल 2013 में केदारनाथ में आई भयानक बाढ़ से जोड़कर दिखाया गया है. टीजर के बाद से ही सभी इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर काफी एक्साइटेड थे. ऐसे में ट्रेलर की बात करें इसे देखने के बाद साफ है कि फिल्म में भी जबरदस्त विजुअल्स और साउड इफेक्ट को परदे पर उकेरा जाने वाला है. ट्रेलर को देखने के बाद केदाराथ में हुई भीषण तबाही का मंजर हू-ब-हू आखों के सामने नजर आ रहा है.



सारा और उनके अभिनय को देखने के बाद फैंस को उनकी मां अमृता सिंह की याद आ जाएगी. ट्रेलर में सारा की एक्टिंग सभी को इंप्रेस कर रही है. ऐसे में 7 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म के लिए सभी और बेसब्री से इंतजार करने वाले हैं. फिल्म को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की टैगलाइन है 'लव इज पिलग्रिमऐज' (प्रेम एक तीर्थयात्रा है). वहीं फिल्म की कहानी गौरी कुंड से लेकर केदारनाथ के बीच 14 किलोमीटर के सफर के इर्द गिर्द घूमती है.



ट्रेलर से पहले फिल्म का टीजर और धनतेरस पर 'नमो नमो' गाना रिलीज कर दिया गया था जिसे सोशल मीडिया पर दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. बता दें कि पहले ये फिल्म इसी साल जून में रिलीज होने वाली थी लेकिन कुछ विवादों के कारण फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई थी. अब ये फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इस बीच सारा ने अपनी दूसरी फिल्म 'सिंबा' की शूटिंग भी शुरू कर दी है.