Sara Ali Khan on Remake Films: सारा अली खान ने बदला अपनी एक्टिंग का अंदाज ! अब एक्ट्रेस को फूटी आंख नहीं सुहा रही हैं ये फिल्में
Sara Ali Khan Movies: सारा अली खान (Sara Ali Khan) को अब कुछ खास फिल्में बिल्कुल पसंद नहीं आ रही हैं. एक्ट्रेस को अब किस तरह के किरदार पसंद आ रहे हैं इसका भी खुलासा किया है.
Sara Ali Khan Bollywood Movie Choices: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) फिल्म अतरंगी रे के बाद से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शामिल हो चुकीं सारा ने आनंद एल राय (Anand L Rai) की फिल्म में अपनी अदाकारी से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई है. सारा अली खान (Sara Ali Khan Movies) ने हाल ही में अपनी एक्टिंग का अंदाज बदल दिया है. सारा (Sara Ali Khan Latest Movies) ने अपने किरदारों के चुनाव और पसंद-नापसंद को भी जगजाहिर कर दिया है.
सारा अली खान (Sara Ali Khan Interview) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह अब रीमेक फिल्मों से दूरी बनाना चाहती हैं. सारा (Sara Ali Khan New Movies) अब नए किरदारों और उनकी कहानी को एन्जॉय करना चाहती हैं. सारा अली खान (Sara Ali Khan Upcoming Movies) ने साथ ही खुलासा करते हुए बताया कि अब वह उन फिल्मों और किरदारों को पसंद करने लगी हैं जिनमें विचार और भाव हों.
View this post on Instagram
सारा अली खान (Sara Ali Khan Bollywood Movies) ने हाल ही में एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह अब रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और आनंद एल राय (Anand L Rai) के साथ और भी काम करना चाहती हैं. बता दें सारा (Sara Ali Khan) ने हाल ही में डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) में लीड रोल निभाया था. फिल्म में एक्ट्रेस ने मस्ती भरा अंदाज और इंटेस किरदार साथ में निभाया था. सारा (Sara Ali Khan) की अदाकारी और धनुष (Dhanush) -अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की धमाल एक्टिंग को फिल्म में काफी पसंद भी किया गया था. यही कारण है कि अब सारा अली खान (Sara Ali Khan Upcoming Movies) थॉटफुल फिल्मों की तरफ अट्रैक्ट हो रही हैं.
Name The Star: पंजाब ही नहीं पूरा हिंदुस्तान हैं इस हसीना के चुलबुले अंदाज का दीवाना... पहचाना क्या?