मुंबई: केदारनाथ से बॉलीवुड में कदम रखने से वाली सारा अली खान ने बेहद कम समय में अपनी एक अलग पहचान कायम कर ली है. सारा के चाहने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.
सारा इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपनी लेटेस्ट फोटो और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करना नहीं भूलती हैं. सारा अली खान ने कुछ घंटों पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लेटेस्ट फोटो पोस्ट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.
इस फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने शायरी लिखी है, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा का भी जिक्र किया है. उनकी ये शायरी फैन्स को काफी पसंद आ रही है.
सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'इन आंखों की मस्ती, रेखा जी से है सारा बहुत सस्ती, लकीली वो अपने आप में है हस्ती, वह खुद ही यह सारी बातें है करती और वो फस्ती.
साथ ही उन्होंने इसके आगे हैशटैग भी जोड़ा है जिसमें लिखा है सारा की शायरी. सारा अली खान का ये अंदाज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सारा के फैन्स उनके इस फोटो पर कमेंट कर उनकी शायरी और फोटो की जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनके इस फोटो पर लाखों की संख्या में लाइक आ चुके हैं. इस फोटो में सारा अली खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
सारा अली खान के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 15.6 मिलियन है. उनके ये फैन्स उनकी लेटेस्ट फोटो और वीडियो का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. अगर काम के मोर्चे पर बात की जाए तो सारा जल्द ही आज कल में कार्तिक आर्यन के साथ दिखाई देंगी.
इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म सैफ अली खान अभिनीत लव आज कल की सीक्वल है. यह फिल्म 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे के अवसर पर रिलीज होगी.