एक्सप्लोरर
फोटो में मुंह बनाती इस बच्ची को है शेरो शायरी का शौक, बॉलीवुड की इस हसीना को पहचाना क्या?
छोटी-छोटी खुशियों को खुलकर जीने वाली सारा अली खान को शेरो शायरी का भी खूब शौक है.
![फोटो में मुंह बनाती इस बच्ची को है शेरो शायरी का शौक, बॉलीवुड की इस हसीना को पहचाना क्या? Sara Ali Khan childhood photo with friend are all over the internet फोटो में मुंह बनाती इस बच्ची को है शेरो शायरी का शौक, बॉलीवुड की इस हसीना को पहचाना क्या?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/30/1b3adf17532db0b7234b24d2c8a54d6c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सारा अली खान
बॉलीवुड और टीवी जगत के सितारे अपनी खुशनुमा तस्वीरों के चलते सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते दिखते हैं. हर दिन कोई न कोई सितारा ट्रेंडिंग लिस्ट में शुमार होता है. इनके फैंस इन स्टार्स से बेपन्हा प्यार करते हैं. और अपने इस प्यार का सबूत फैंस इन स्टार्स को कुछ यूं दिखाते हैं, सुबह सूरज की किरण निकलने से पहले, इन स्टार्स की आंख खुलने से पहले, फैंस इनकी तस्वीर वायरल कर इन्हें ट्रेंडिंग लिस्ट के टॉप पर पहुंचा देते हैं, और आज इस ट्रेंडिंग लिस्ट पर सबसे ऊपर नाम दिखा आपकी प्यारी सारा अली खान का. जैसा कि सब जानते है सारा बचपन से ही काफी नटखट रही हैं.
छोटी-छोटी खुशियों को खुलकर जीने वाली सारा अली खान को शेरो शायरी का भी खूब शौक है. वो अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर नमस्ते दर्शकों वाला सेशन लाकर अपने फैंस को एंटरटेन करती हैं. आज सारा अली खान की ये तस्वीर वायरल हुई तो हमने सोचा क्यों न आपको इनके नटखट दीदार करवा दिए जाएं.
![फोटो में मुंह बनाती इस बच्ची को है शेरो शायरी का शौक, बॉलीवुड की इस हसीना को पहचाना क्या?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/21/0ad913fea8cae2056587fa62f2d28662_0.jpg)
अपनी फिल्मों में अपनी चंचल अदाओं और गजब के एक्टिंग टैलेंट से मिस खान दर्शकों को एंटरटेन करती आईं हैं. अपनी पहली ही फिल्म केदारनाथ से सबको दीवाना बनाने वाली सारा बड़े से बड़े एक्टर और डायरेक्टर के साथ काम कर चुकी हैं. सारा को मां अमृता सिंह की हुबहू कॉपी कहा जाए तो वो भी गलत नहीं होगा. यूं तो हम आपके साथ रोजाना किसी न किसी बॉलीवुड और टीवी के सितारों की बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए आपसे उनका नाम पहचानने को कहते हैं.
लेकिन आज हमने ऐसा जानबूझकर नहीं किया. क्योंकि हम जानते हैं सारा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. पटौदी खानदान की ये लाडली बेटी बचपन से ही फिल्मी गलियारों की जान रही हैं. भाई तैमूर की ही तरह अपने बचपन में वो भी खूब पॉपुलर हुआं करती थीं. पिता सैफ के साथ शूटिंग सेट पर पहुंचकर सारा खूब मस्ती किया करती थीं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)