Sara Ali Khan Interview: हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब एक्ट्रेस सारा अली खान से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपनी मां अमृता सिंह के साथ 'शादी की बात' की है और एक अभिनेता बनने के बाद से उनका रिश्ता कैसे विकसित हुआ है. यह पूछे जाने पर कि क्या उनके पास अनन्या के बारे में कोई स्कूली कहानी है तो सारा ने कहा, 'जाहिर है, मैं उसे धमकाती थी, वो यही कहती है. या सच कहूं तो मैंने शायद ये किया.' सारा ने कहा कि 'वह अब भी उन्हें कभी-कभी धमकाती हैं और बताया कि हाल ही में हम एक अवार्ड शो में गए थे और मैं चाहती थी कि वह मेरे साथ 'चका चक' पर डांस करे. मैंने उसे मंच पर बुलाया लेकिन वो नहीं आना चाहती थी और मैंने कहा 'चलो!' तो, मुझे लगता है कि मैंने उसे फिर से धमकाया'.






सारा ने यह भी माना कि उनकी मां ने उन्हें 'कंट्रोल फ्रीक' कहा है. सारा ने कहा कि जब से वह एक एक्ट्रेस बनी है, तब से वो अपनी मां का ज्यादा सम्मान करना शुरू कर दिया है. सारा ने कहा, 'जब मैं कोलंबिया में थी, मुझे नहीं लगता कि वह वास्तव में मुझे समझती हैं, साथ ही वह अब मुझे समझती हैं, क्योंकि कोई हिंदी फिल्म इंडसट्री में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहा है, जो उन्होंने भी किया है'.






इसके अलावा सारा ने आगे बताया कि, उनकी मां अमृता ने अभी तक उनसे शादी के बंधन में बंधने के लिए दबाव नहीं डाला है और रिश्तों के बारे में तभी बात की जानी चाहिए जब वे सीरियस लेवल पर पहुंच जाएं. सारा, जिन्होंने साल 2018 में फिल्म केदारनाथ के साथ अपने करियर की शुरुआत की, वह अगली बार अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म अतरंगी रे में दिखाई देंगी, जिसका निर्देशन आनंद एल राय ने किया है.


यह भी पढ़ेंः


Throwback Story: 'मुकदर का सिकंदर' फिल्म में Rekha और Amitabh Bachchan के लव सीन को देखकर रोने लगीं थी Jaya Bachchan


15-15 दिनों तक चलती है Shahid Kapoor और Mira Rajput की लड़ाई, पति-पत्नी ने सुनाए शादी के साइडइफेक्ट्स वाले किस्से