नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने अपनी शानदार एक्टिंग और बिंदास अंदाज से सभी के दिलों पर कब्जा कर लिया है. शुक्रवार को सारा मुंबई में साइकिल चलाते स्पॉट की गई. इस दौरान सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियोज काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं.


सामने आईं तस्वीरों और वीडियो में सारा जिस तरह से मुंबई में साइकिल चलाती दिखाई दे रही हैं उनके इस अंदाज से साफ है कि वो बाकि के स्टार किड्स और एक्ट्रेसेस की तरह किसी भी तरह के स्पेशल ट्रीटमेंट से बचना पसंद करती हैं और एक आम जिंदगी जीना चाहती हैं जैसा की वो कई बार अपने इंटरव्यूज में बता भी चुकी हैं.





सारा इस दौरान पीले रंग के प्लाजो और व्हाइट टी शर्ट में बेहद सिंपल लुक में दिखाई दे रही थी. साइकिल चलाते वक्त उनका प्लाजो और बाल हवा से बातें कर रहे थें जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है. सारा अपनी फिटनेस को लेकर काफी सीरीयस रहती हैं.





ऐसे में शॉर्ट डिस्टेंस को ट्रैवल करने के लिए बाकि हीरोइन जहां बिना गाड़ी के घर से नहीं निकलती वहीं सारा दबंग अंदाज में साइकिल की सवारी करती दिखाई दीं. इस दौरान सारा के छोटे भाई इब्राहिम अली खान भी उनके साथ दिखाई दिए.





बता दें कि सारा जानती है उनकी फैन फॉलोइंग कितनी जबरदस्त है इसके बावजूद भी वो यूं सड़क पर यूं साइकिल चलाने के लिए निकल पड़ी. सारा अपने फैंस, मीडिया और पैपराजी से शानदार व्हवहार के लिए जानी जाती हैं.





हाल ही में उनके पापा सैफ अली खान भी सारा के व्यवहार, इंटेलिजेंसी और एक्टिंग की खूब तारीफे करते दिखे थे. इतना ही नहीं सैफ ने सारा की परवरिश का क्रेडिट उनकी मां अमृता सिंह को दिया.





सैफ अली खान ने कहा, "मुझे शुरू से ही सारा पर गर्व रहा है. अमृता ने जिस तरह से सारा को परवरिश दी, इसे लेकर मैं बहुत खुश हूं. यह पूरी तरह से सारा का ही अचीवमेंट है. एक पिता के तौर पर मैंने बहुत प्राउड फील किया था कि जब उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और दो साल में ही अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया."





इसके आगे सैफ ने बेटे सारा के बारे में बात करते हुए कहा, "मुझे बहुत गर्व महसूस होता है जब मैं उन्हें घर पर स्टाफ के साथ बातचीत करते हुए देखता हूं. वह सभी से बहुत ही अच्छा व्यवहार करती हैं. इसका पूरा क्रेडिट उनकी मां (अमृता सिंह) को जाता है. सारा इंटेलिजेंट हैं और लोगों से अच्छे से बात करती हैं.''





सारा की एक्टिंग के बारे में बात करते हुए सैफ कहते हैं, "जब मैंने केदारनाथ में सारा का परफॉर्मेंस देखा तो बहुत इंप्रेस हुआ. मैंने देखा कि वह क्राफ्ट को समझती हैं. यह वह चीज है जिसके बारे में कोई नहीं बताता है. अगर आप फेक है तो यह सब स्क्रीन पर दिख जाता है. सारा को फिल्म की स्टोरी पसंद आई और उन्होंने पूरे दिल से किरदार को निभाया है."