Sara Ali Khan Viral Video: सारा अली खान अपनी आने वाली फिल्म 'अतरंगी रे' को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं. हाल ही में दिल्ली पहुंची सारा अली खान ने सुपर कूल एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ मस्ती भरे अंदाज में डांस किया है. रणवीर सिंह के साथ सारा की मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सारा अली खान और रणवीर सिंह ने अतरंगी फिल्म के 'चका-चक' गाने पर मदमस्त होकर डांस किया है. 


सारा अली खान अपने लेटेस्ट वीडियो में एक गार्डन के एरिया में बिना चप्पल पहने रणवीर के साथ थिरकती हुई दिख रही हैं. सारा अली खान ने ग्रीन-गोल्डन कलर का सूट पहना है. वहीं रणवीर सिंह ने व्हाइट कलर की टीशर्ट और पैंट पहनी है. रणवीर ने टीशर्ट के ऊपर लैदर जैकेट कैरी की है. रणवीर मस्ती भरे अंदाज में सारा के साथ ठुमके लगा रहे हैं. चका-चक गाने पर डांस करने के बाद सारा और रणवीर एक-दूसरे को गले लगा रहे हैं. सारा का मदमस्त डांस सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया जा रहा है.  






सारा अली खान ने रणवीर सिंह के साथ डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. सारा ने वीडियो के साथ कैप्शन भी लिखा है. सारा ने लिखा कि सुपर-डुपर अल्ट्रा कूल रणवीर सिंह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह किंग हैं. थैंक्यू सो मच... सारा अली खान ने इससे पहले माधुरी दीक्षित के साथ चका-चक गाने पर 'चने के खेत में' है के हुकअप स्टेप्स किए थे. सारा अली खान और माधुरी दीक्षित के लटके-झटकों को भी फैंस ने काफी पंसद किया था. सारा अली खान की नई फिल्म अतरंगी रे 24 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. 


ये भी पढ़ें: Vicky Katrina Wedding: दिलवाले Vicky Kaushal दुल्हनिया Katrina Kaif ले जाएंगे, Salman-Ranbir देखते रह जाएंगे! 


Malaika Arora Video: मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रहे Arjun Kapoor ने मलाइका अरोड़ा को लेकर किया ये बड़ा खुलासा, वीडियो शेयर कर कही ये बात