नई दिल्ली: सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान फिल्मों में आने से पहले ही विवादों में फंस गई हैं. सारा पर उनकी फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने आरोप लगाते हुए हाई कोर्ट का रुख किया है. सारा की पहली फिल्म 'केदरानाथ' के निर्माताओँ ने उन पर आरोप लगया है कि जो डेट्स उन्होंने पहले उन्हें दी थी वो अब सारा ने फिल्म 'सिंबा' को दे दी हैं.
स्काई प्रोडक्शन प्राइवेट लिमेटेड के शख्स ने हाईकोर्ट से अपील की है कि वो सारा अली खान को निर्देश दे कि वो पहले अपनी पहली कमिटमेंट्स को पूरा करे और हर्जाने के तौर पर 5 करोड़ रुपए भी अदा करे. हालांकि कोर्ट में ये सवाल उठाया गया कि क्या कोई अभिनेता अपनी डेट्स चेंज करके उसे दूसरी फिल्म को दे सकते हैं.
क्या है शिकायत
निर्माता ने अपनी शिकायत में कहा है कि साल 2017 में सारा अली खान एग्रीमेंट किया था जिसमें उन्होंने अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म केदारनाथ में बतौर लीड एक्ट्रेस के काम करने के लिए हामी भरी थी. निर्माता ने कहा कि सारा ने मई से लेकर 5 जुलाई तक का वक्त दिया था. लेकिन अब उनके मैनेजर का कहना है कि वो जून में शूटिंग नहीं कर पाएंगी क्योंकि वो अपनी दूसरी फिल्म 'सिंबा' की शूटिंग में व्यस्त होंगी. अपील के मुताबिक वो एग्रीमेंट को तोड़ रही हैं और इस पर एक्शन लिया जाना चाहिए. कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई के लिए शुक्रवार की तारीख दी है.