Sara Ali Khan New Picture: सारा अली खान ने फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू कर सभी को चौंका दिया था. इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस फैंस को काफी पसंद आई थी. जिसके बाद एक्ट्रेस ने अच्छा खासा फैन बेस बना लिया है. अब हाल ही में सारा वोग के कवर पेज पर दिखाई दीं. जिसमें वो ग्रीन आउटफिट पर बिंदी लगाए नजर आ रही हैं. अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चाओं में रहने वाली सारा का ये लुक काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं कुछ लोग सारा के इस लुक को ट्रोल भी कर रहे हैं.


सारा को मिल रहे कमेंट्स
सारा ने हाल ही में वोग इंडिया के कवर पेज के लिए फोटोशूट करवाया है. इसकी एक पिक्चर उन्होंने हाल ही में शेयर की है. जिसमें सारा ग्रीन डिजाइनर ड्रेस में पोज देती दिखाई दे रही हैं. इस पिक्चर में उनके चेहरे पर बिंदी लगी दिखाई  दे रही है. इस पिक्चर को वोग ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है.

जिसपर कुछ लोग सारा की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ को उनके एक्सप्रेशन और ड्रेस पसंद नहीं आ रही है. एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'जब टीचर आपको पनिशमेंट देती हैं'. वहीं एक अन्य ने कमेंट किया, 'ताल में ऐश्वर्या'. एक फैन ने लिखा, 'बेस्ट कवर' एक अन्य ने लिखा, 'इतनी खूबसूरत कोई कैसे हो सकती है.'












मैंने खुद की ईमानदारी पहनी - सारा अली खान
सारा अली खान ने वोग इंडिया को दिए एक शॉर्ट इंटरव्यू में कहा, 'मैं अपनी ईमानदारी को किसी भी डिजाइनर कपड़े से ज्यादा गर्व के साथ पहनती हूं. दरअसल, मेरी अलमारी में डिजाइनर कपड़ों की एक भी जोड़ी नहीं है. मैं जानती हूं कि लोगों ने शुरुआत में मुझे इसके लिए जज किया था, लेकिन मुझे खुशी है कि अब वो न केवल मेरी तारीफ करते हैं, बल्कि इन्हीं कारणों से मुझे पहचानते भी है.' 


वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही अनुराग बसु की फिल्म मैट्रो.. इन दिनों में आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आने वाली हैं. वो आखिरी बार विक्की कौशल के साथ फिल्म जरा हटके जरा बचके में नजर आईं थीं.


यह भी पढ़ें: 57 की उम्र में Shahrukh Khan का डांस देख आनंद महिंद्रा भी हुए हैरान, ट्वीट कर लिखी ऐसी बात