Sara Ali Khan Injures Her Nose: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल बॉलीवुड के फेमस कपल्स में से एक हैं. दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जाता है. वरुण और नताशा ने 24 जनवरी को शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट की. कपल ने वेडिंग एनिवर्सरी पर एक शानदार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड के सितारों ने शिरकत की. इस पार्टी में सारा अली खान भी पहुंचीं, लेकिन इस दौरान उनकी नाक पर लगी चोट भी नजर आई.
सारा अली खान की नाक पर लगी चोट
सारा अली खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कार के अंदर ड्राइवर के बगल वाली सीट में बैठी नजर आ रही हैं. ट्रेडिशनल लुक में सारा बहुत क्यूट लग रही हैं, लेकिन इस दौरान उनकी नाक पर लगी चोट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. उनकी नाक पर बैंडेज लगा हुआ दिख रहा है. उनके इस वीडियो को देखकर फैंस भी हैरान है कि उन्हें आखिर नाक पर चोट कैसे लग गई.
सारा अली खान का वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि सारा अली खान कार से उतरती हैं और फिर पैपराजी के सामने खड़े होकर फोटोज क्लिक करवाती हैं. इसके बाद वह बिल्डिंग के अंदर चली जाती हैं. इस दौरान सारा अली खान ब्लू और पिंक कलर के शरारा ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने झुमके, चूड़ियां और मिनिमल मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया है. वीडियो में सारा अली खान की नाक पर लगी चोट भी देखी जा सकती है.
सारा अली खान की फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें सारा अली खान पिछली बार फिल्म अतरंगी रे में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार और साउथ स्टार धनुष के साथ काम किया था. कुछ दिनों पहले सारा की अपकमिंग फिल्म ऐ वतन मेरे वतन का टीजर जारी किया गया था, जिसमें वह फ्रीडम फाइटर के लुक में नजर आईं. ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइव वीडियो पर स्ट्रीम होगी. इसके अलावा सारा के पास लक्ष्मण उतेकर की फिल्म भी है जिसका टाइटल अभी तक जारी नहीं किया गया है. इस मूवी में सारा की जोड़ी विक्की कौशल के साथ नजर आएगी.