बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'लव आज कल 2' के प्रमोशन में बिजी हैं. ऐसे में सारा करीना कपूर के रेडियो टॉक शो में पहुंचीं. इस शो की शूटिंग के बाद सारा और करीना की खास तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
जैसा की सभी जानते हैं सारा सैफ और अमृता की बेटी हैं और करीना सैफ की दूसरी पत्नी. ऐसे में सारा प्रोफेशनल लाइफ में करीना को अपनी आइडल और पर्सनल लाइफ में अच्छी दोस्त मानती हैं. रीयल लाइफ में सारा और करीना के बीच काफी अच्छे रिश्ते हैं. कुछ ऐसी ही शानदार बॉन्डिंग इन तस्वीरों और वीडियोज में भी देखने को मिल रही है.
इस वीडियो में करीना कपूर और सारा अली खान एक-दूजे के गले भी लग रही हैं. सारा अली खान और करीना कपूर का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और इस पर फैन्स खूब कमेंट भी कर रहे हैं. वीडियो में सारा अली खान जहां चैक शर्ट और सिमरी शॉर्ट्स में काफी खूबसूरत लग रही हैं, वहीं करीना कपूर ने पिंक कलर का आउटफिट पहना हुआ है. करीना कपूर भी अपने लुक में काफी ग्लैमरस लग रही हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा 'केदारनाथ' और 'सिंबा' के बाद अब इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल 2' में दिखाई देने वाली हैं. सारा और कार्तिक आर्यन की ये फिल्म 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होने वाली है. वहीं, करीना कपूर आखिरी बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गुड न्यूज' में धमाल मचाती दिखी थीं, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. अब जल्द ही करीना कपूर आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी.
बता दें कि सारा और इब्राहिम अक्सर ही सैफ-करीना और तैमूर के साथ मस्ती करते दिखाई देते हैं. इसे लेकर फैंस अमृता की परवरिश की खूब तारीफें करते हैं. साथ ही सैफ भी अमृता की परवरिश की तारीफ कर चुके हैं.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड