Sara Ali Khan ने अपने पास रखा 'सौम्या' का मंगलसूत्र और नीली साड़ी, 'अतरंगी रे' से भी पास रख चुकी हैं ये मेमोरी, जानें वजह
Sara Kept Mangalsutra: सारा अली खान का अपनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की 'सौम्या' के मंगलसूत्र और नीली साड़ी से काफी लगाव है. ऐसे में सारा ने मंगलसूत्र और नीली साड़ी को अपने पास संभालकर रख लिया है.
![Sara Ali Khan ने अपने पास रखा 'सौम्या' का मंगलसूत्र और नीली साड़ी, 'अतरंगी रे' से भी पास रख चुकी हैं ये मेमोरी, जानें वजह Sara Ali Khan kept Soumya Character Mangasutra and Light Blue Saree from Zara Hatke Zara Bachke Sara Ali Khan ने अपने पास रखा 'सौम्या' का मंगलसूत्र और नीली साड़ी, 'अतरंगी रे' से भी पास रख चुकी हैं ये मेमोरी, जानें वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/10/2eb2ba655c625c32188d7faa6a2b6b8c1686362516663646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sara Kept Mangalsutra From ZHZB: सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zaa Hatke Zara Bachke) को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और अब सारा अली खान के बारे में फिल्म से जुड़ी एक खास बात सामने आई है. दरअसल सारा ने फिल्म जरा हटके जरा बचके में 'सौम्या' के किरदार के लिए पहने अपने मंगलसूत्र और एक नीली साड़ी को अपने पास संभालकर रख लिया है.
सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने किरदार को एक याद के तौर पर संभालकर रखने की शौकीन रही हैं. फिल्म में वे 'कपिल' जिसका किरदार एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने निभाया है, उनकी पत्नी के तौर पर नजर आई हैं. इस दौरान उनके गले में लगातार मंगलसूत्र और सिंदूर दिखाई दिया. अब सारा ने उस मंगलसूत्र को अपने पास एक याद के तौर पर रखा है.
अतरंगी रे से भी रखी थी ये याद
कहा जा रहा है कि सारा का 'सौम्या' के मंगलसूत्र और नीली साड़ी दोनों से ही काफी लगाव है. बता दें कि इससे पहले धनुष और अक्षय कुमार के साथ आई सारा की फिल्म 'अतरंगी रे' से भी सारा ने एक निऑन साड़ी अपने पास बतौर मेमोरी रखी थी. ये वही साड़ी थी जो सारा ने फिल्म के चर्चित गाने 'चका चक' में पहनी थी.
इस प्रोजेक्ट में नजर आएंगी सारा अली खान
'जरा हटके जरा बचके' को रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा का वक्त हो चुका है. फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में करीब 37.35 करोड़ रुपए की कमाई की है. सारा और विक्की ने फिल्म का जोरदार प्रदर्शन किया है. अब सारा अली खान 'मेट्रो: इन दिनों' में दिखाई देंगी. इस फिल्म में उनके अलावा आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, नीना गुप्ता और अली फजल भी अहम किरदार अदा करते दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें: Ajmer 92: सैकड़ों लड़कियों का बलात्कार... ब्लैकमेल... आत्महत्या... पढ़ें दिल दहला देने वाली असली कहानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)