बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अपने डेब्यू के बाद से ही खूब सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचीं सारा जब फिल्म पूरी देखे बिना ही बीच में वापस आ गईं तो हर ओर फिर से उनके चर्चे हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि स्क्रीन‍िंग पर कुछ ऐसा हुआ कि सारा अली खान बीच में ही अपनी दोस्त अनन्या पांडे को बाय बोलकर न‍िकल गईं. जिसका कारण है सारा अली खान के एक्स ब्वॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया.


स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की स्क्रीन‍िंग पर पहुंचीं सारा की मुलाकात अचानक उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड से हो गई जिसके बाद उन्होंने इस इवेंट में रुकना मुनासिब नहीं समझा. स्पॉटबाय की एक र‍िपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि सारा नहीं जानती थीं कि उनकी दोस्त अनन्या की गेस्ट लिस्ट में वीर पहाड़िया का भी नाम शामिल है. ऐसे में जैसे ही वो वीर से मिली उसके थोड़ी देर बाद ही इवेंट से निकलकर चली गईं.



आपको बता दें कि वीर पहाड़िया पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार श‍िंदे के पोते हैं. सारा खुद भी पहले वीकर के बारे में खुलकर मीडिया के बात कर चुकी हैं. सारा ने खुद वीर के साथ अपने रिलेशन को स्वीकार चुकी हैं. ब्रेकअप पर सारा ने बताया था कि वीर के साथ डेट के दौरान उनका द‍िल नहीं टूटा. बस ये र‍िश्ता चल नहीं सका.


रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की स्क्रीन‍िंग पर जब सारा की मुलाकात वीर से हुई तो दोनों ने एक दूसरे को हाय-हेलो तो बोला. लेकिन पार्टी में सारा देर तक रुक नहीं सकीं.



वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान इन द‍िनों कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'लव आज कल 2' की शूट‍िंग भी कर रही हैं. इसके साथ ही सारा बहुत जल्द वरुण धवन के साथ भी जल्द एक फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं.