Sara Ali Khan ने सिंगल मदर Amrita Singh के साथ बड़ी होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैंने सॉफ्ट कॉर्नर छिपाना सीखा'
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, 'अतरंगी रे' एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपनी मां अमृता सिंह के बारे में बात की और खुलासा किया कि वह उन्हें आदर्श क्यों मानती हैं.
![Sara Ali Khan ने सिंगल मदर Amrita Singh के साथ बड़ी होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैंने सॉफ्ट कॉर्नर छिपाना सीखा' Sara Ali Khan On Growing Up With Single Mom Amrita Singh Says She Learnt To Conceal Her Soft Side Sara Ali Khan ने सिंगल मदर Amrita Singh के साथ बड़ी होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैंने सॉफ्ट कॉर्नर छिपाना सीखा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/28/ddb6985e7453036b4871a91efb74cd01_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sara Ali Khan On Growing Up With Single Mom: एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) हाल ही में रिलीज़ हुई है जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और साउथ स्टार धनुष (Dhanush) नज़र आ रहे हैं. फिल्म में सारा (Sara Ali Khan) के काम की खूब तारीफ हो रही है. वहीं, हाल ही में सारा (Sara Ali Khan) ने अपने एक इंटरव्यू में, खुलासा किया कि उन्होंने दुनिया से अपनी सॉफ्ट साइड को छिपाना सीख लिया है. सारा ने अपनी मां अमृता सिंह के बारे में भी खुलकर बात की. इसके अलावा, सारा ने अपने पिता और एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की 17 फ्लॉप फिल्मों के बारे में भी खुलासा किया और बताया कि इससे उन्होंने सबक सीखा है. सारा अली खान ने इंटरव्यू में अपनी मां अमृता सिंह के बारे में खुलासा किया कि कैसे लोगों ने उनके नरम दिल के कारण उन्हें काफी दुख पहुंचाया. अपनी मां के अनुभव पर बात करते हुए, सारा ने कहा कि 'अपनी मां के अनुभव के कारण, वह अपने सॉफ्ट कॉर्रन को पूरी तरह से छिपाने में उस्ताद बन गई हैं ताकि कोई उनका फायदा न उठा सके. सारा अली खान ने यह भी कहा कि वह अपनी मां को आदर्श मानती हैं और उनकी तरह बनना चाहती हैं.
View this post on Instagram
सारा ने कहा, 'मैं चुलबुली लगती हूं लेकिन यह बाहरी है. वास्तव में, मैं एक व्यक्ति के रूप में काफी संवेदनशील हूं. मैं सिर्फ यह जानती हूं कि आत्मविश्वास के साथ अपने सॉफ्ट पॉर्ट को कैसे छुपाना है. मैं एक सिंगल मदर के साथ पली-बढ़ी हूं जो जीवन में जल्दी समझ गई थी कि यदि आपके पास एक सॉफ्ट दिल है, तो आप आसानी से बेवकूफ बन जाएंगे. मैं हर दिन अपनी मां की तरह बनने की उम्मीद करती हूं. मुझे ये ताकत वहीं से मिलती है'.
View this post on Instagram
इंटरव्यू में, सारा अली खान ने अपने पिता, सैफ अली खान की 17 फ्लॉप फिल्मों के बारे में भी बात की और कहा, 'मेरी जॉब मेरे लिए बहुत मायने रखती है, लेकिन अगर आप खुद के लिए काम करना बंद कर देते हैं, तो जॉब कैसे करोगे? मेरी मां ने मेरे जन्म से एक साल पहले काम करना बंद कर दिया था. उन्होंने साल 1993 में फिल्म 'आईना' के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता. मेरे पिता ने 17 फ्लॉप फिल्में दीं, और फिर बाद में कई अवॉर्ड जीते. मैंने उनसे सीखा कि अगर आपका दिल सही जगह पर है और आप कड़ी मेहनत करते हैं तो आप कामयाब हो जाते हैं'.
यह भी पढ़ेंः
Watch: Sanjay Dutt के फैमली डॉक्टर हैं Ajay Devgn, खास दवाई देकर कर देते हैं सब ठीक !
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)