नेपोटिज्म पर बोलीं सारा अली खान- सैफ अमृता की बेटी होना मैंने नहीं चुना, काम से प्यार है
अभिनेत्री सारा अली खान ने पहली बार नेपोटिज्म पर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं. नेपोटिज्म पर बात करते हुए सारा का कहना है कि वो अपने काम से बहुत प्यार करती हैं और सैफ-अमृता की बेटी होने उन्होंने खुद नहीं चुना.
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'लव आज कल 2' के प्रमोशन में खासा बिजी हैं. सभी जानते हैं कि सारा बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं. ऐसे में नेपोटिज्म के सवाल का सारा ने बेहद शानदार अंदाज में सामना किया. साराा का मानना है कि सैफ और अमृता की बेटी होने के कारण वो नेपोटिज्म प्रेशर को महसूस करती हैं.
नेपोटिज्म को लेकर बात करते हुए सारा अली खान का कहना है कि सैफ और अमृता की बेटी होना उन्होंने खुद से नहीं चुना है हालांकि ऐसे माता-पिता को पाकर वो गर्व महसूस करती हैं. पिंकविला से बातचीत के दौरान सारा अली खान ने कहा, "मैं अपने काम से वाकई बहुत प्यार करती हूं. चाहे कोई ब्रान्ड शूट हो, फोटोशूट हो या फिल्म की शूटिंग.. मुझे इन सभी में काफी मजा आता है."
View this post on Instagram
सारा अली खान ने कहा, "मुझे इस बात का अहसास है कि मैं भी सैफ और अमृता की बेटी हूं, जिसपर इस बात का दबाव है कि मैं वास्तव में प्रदर्शन कर पाऊंगी या नहीं. यह दबाव अच्छा नहीं है. हम जितना प्रेशर लेते हैं उतना ही प्रेशर हमपर बढ़ता जाता है. सैफ और अमृता की बेटी होने मैने खुद नहीं चुना था."
सारा ने कहा, "हर किसी की अपनी जर्नी होती है और दर्शक बेहद स्मार्ट होते हैं. अंत में यदि आपके पास यह है, तो आप सफल हो जाएंगे और यदि आपके पास नहीं हैं, तो आप असफल हो जाएंगे. हर बात के अलग-अलग पहलू होते हैं लेकिन यह भी होता है कि आप कैसे बढ़ते हैं."
आपको बता दें कि बॉलीवुड में नेपोटिज्स की बहस बहुत पुरानी है जिसे अभिनेत्री कंगना रनौत ने करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' में शुरू किया था. वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा 'केदारनाथ' और 'सिंबा' के बाद अब इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल 2' में दिखाई देने वाली हैं. सारा और कार्तिक आर्यन की ये फिल्म 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होने वाली है.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड