जब सारा अली खान ने पिता सैफ अली खान के चौथी बार पिता बनने पर उड़ाया था मजाक, कहा 'अब्बा आप हर साल एक..
एक्ट्रेस सारा अली खान उन लोगों में से हैं जो मजाक मजाक में किसी की चुटकी लेने का मौका नहीं छोड़तीं. ऐसा कुछ उन्होंने अपने ही पिता के साथ एक बार किया था, जब वह चौथी बार पिता बने थे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान हमेशा ही किसी न किसी कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. कभी अपनी ग्लैमरस तस्वीरों के लिए तो कभी अपनी कॉमेडी शायरी के लिए. इसके अलावा सारा अपने बेबाक अंदाज के लिए भी काफी फेमस हैं. वह हंसी मजाक में कई ऐसी बातें बोल जाती हैं, जो हर कोई नहीं बोल पाता. बहुत कम लोगों में ऐसा टैलेंट होता है.
सारा अली खान भी उन्हीं लोगों में से हैं जो मजाक मजाक में किसी की चुटकी लेने का मौका नहीं छोड़तीं. ऐसा कुछ उन्होंने अपने ही पिता के साथ एक बार किया था जब करीना कपूर खान दूसरी बार मां और सैफ अली खान चौथी बार पिता बने थे. इस खबर को सुनकर सारा से रहा नहीं गया था और वह उनके घर बधाई देने के लिए पहुंच गई थीं. यह उस समय की बात है जब सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने अपने छोटे बेटे का चेहरा नहीं दिखाया था. तभी अपने छोटे भाई जेह से मिलकर सारा ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि वह बेहद क्यूट हैं.
हालांकि, इसी के साथ उन्होंने सैफ अली खान के चौथी बार पिता बनने पर चुटकी भी ले ली थी. सारा ने कहा था कि 'मैं अपने अब्बा से मजाक करती रहती हूं. वह अपने पापा को कहती हैं, आप बहुत लकी हैं, आपने अपने जीवन के हर दशक में एक बच्चा पैदा किया है 20वें, 30वें, 40वें और 50वें में भी. उनका यह भाई, सैफ और करीना की जिंदगी में और एक्साइटमेंट लाने वाला है और मैं उनके लिए बहुत खुश हूं.' बताते चलें कि, सारा अली खान अपने परिवार से बेहद जुड़ी हुई हैं, उनका परिवार ही उनकी पहली प्राथमिकता है. यही वजह है कि इतना व्यस्त शेड्यूल होने के बाद भी वह अक्सर अपने भाई और मां अमृता के साथ समय बिताते हुए देखी जाती हैं. वहीं, बात अगर सारा अली खान के वर्कफ्रंट की करें तो वह जल्द ही आदित्य धर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म द इम्मोर्टल अश्वत्थामा में अभिनेता विक्की कौशल के साथ नजर आने वाली हैं. यह फिल्म महाभारत के योद्धा अश्वत्थामा पर आधरित होगी. इसके अलावा उन्होंने हाल ही में लक्ष्मण उकेटर की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग को खत्म किया है.
करण कुंद्रा के पिता ने तेजस्वी को मान लिया है अपनी बेटी, दोनों की केमिस्ट्री पर मां ने कही ये बात