Sara Ali Khan Revelation About Her Mother Amrita Singh: बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) में आए दिन एक नए स्टार किड (Star Kid) के डेब्यू की चर्चा होती है. ऐसे में जब पटौदी खानदान की लाडली सारा अली खान (Sara Ali Khan) हिंदी सिनेमा जगत में केदारनाथ (Kedarnath) से कदम रखने वाली थीं तो सबकी निगाहें उनपर टिकी हुई थी. भला ऐसा हो भी क्यों न, जिसकी दादी शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore)  अपने दशक की सुपरस्टार एक्ट्रेस रहीं हो, मां अमृता सिंह (Amrita Singh) भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हों और पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की एक्टिंग भी काबिल-ए-तारीफ है. इतना ही नहीं सारा के पिता की दूसरी वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की गिनती भी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में होती है.


लेकिन ये बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने जब अपनी मां अमृता सिंह (Amrita Singh) के सामने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने की इच्छा जाहिर की थी तो कुछ ऐसा हुआ था जिसके बारे में जान आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल अमृता सिंह (Amrita Singh Daughter) ने अपनी बेटी की इच्छा जान उनकी हां में हां नहीं मिलाया बल्कि उल्टा आईना दिखा दिया था. अमृता सिंह (Amrita Singh) ने सारा (Sara) से कहा था- बहन अब टुनटुन का जमाना चला गया. एक इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान (Sara Ali Khan Revelation) ने ये खुलासा किया था. इस बारे में बात करते हुए सारा ने कहा था- उस वक्त मैं काफी हेल्दी थी ऐसे में मुझसे मां ने कहा था- बहन टुनटुन का जमाना चला गया. तो अगर आपको एक्टर बनना है और एक्टिंग करनी है तो आप जानते हो कि क्या करना पड़ेगा.




ये भी पढ़ें:-Watch: बॉयफ्रेंड Leander Paes के साथ 'डिज्नी डे' एंजॉय करती दिखीं Kim Sharma, एक आइसक्रीम को साथ में खाता दिखा ये कपल


इस बात में किसी भी तरीके से शरीर का मजाक उड़ाना शामिल नहीं था. मां अमृता सिंह (Amrita Singh) की दी गई सलाह के बारे में बात करते हुए सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने कहा- मुझसे उन्होंने स्वास्थ्य होने के लिए कहा, लेकिन दूसरे और असली तरीके में. खुद के लिए मुझे पतला होना पड़ा. ये सिर्फ फिल्मों से जुड़ी चीज ही नहीं है बल्कि स्वास्थ्य से भी जुड़ी चीज है. एक वक्त था वो, जब मुझे उन्होंने आईना दिखाया था. सारा अली खान (Sara Ali Khan Interview) ने इंटरव्यू में लव आजकल के असफल होने के बाद मां के द्वारा दी गई सलाह पर भी बात की थी. एक्ट्रेस ने बताया- मुझसे उन्होंने कहा कि अगर आपके काम को लोग पसंद नहीं कर रहे हैं तो आप सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं. सारा के करियर में उनकी ये बातें टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई.


ये भी पढ़ें:- Bigg Boss 15: Abhijeet Bichukale ने प्रेस के सामने की Rashami Desai से बदतमीजी, Salman Khan ने लगाई क्लास