Saif-Amrita Seperation: अमूमन बच्चे यही चाहते हैं कि उनके माता-पिता दुनिया के सबसे बेस्ट कपल बनकर रहें और हमेशा एक साथ रहें. हालांकि, सैफ अली खान और अमृता सिंह की लाडली सारा अली खान (Sara Ali Khan) की सोच बाकियों से इस मामले में अलग है. उनका मानना है कि उनके पेरेंट्स ने अलग हो कर अच्छा किया.


यह तो सभी जानते हैं कि, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) आज अपने बीते हुए कल को भूलकर अपनी जिंदगी जी रहे हैं. मगर, अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ उनका नाम समय-समय पर उठता रहता है. यहां तक की उनकी बेटी व एक्ट्रेस सारा अली खान भी इस मामले पर अपनी राय रख चुकी हैं. एक रिएलिटी शो के दौरान सारा ने अपने माता पिता के तलाक (Sara On Saif Amrita Divorce) को लेकर कहा था कि, अगल हो जाने के बाद उनकी जिंदगी में खुशियां आईं और वह खुलकर जी पाए हैं.


यह भी पढ़ें- Oo Antava: पुष्पा में महज 3 मिनट के आइटम सॉन्ग के लिए Samantha Ruth को मिली भारी रकम


सारा ने कहा था, 'मुझे नहीं लगता कि वह दोनों साथ कभी खुश रह पाते. ऐसे में मुझे लगता है कि उनका सेपरेट हो जाना ही उनके लिए बेस्ट डिसीजन था. मैंने अपनी मां को 10 साल में हंसते नहीं देखा था, अचानक से वह खुश दिखने लगी थीं. सारा आगे कहती हैं, वह अचानक से खुश, एक्साइटेड और सुंदर दिखने लगी थीं. मुझे क्यों खराब लगेगा जब मैं यह देख पा रही हूं कि मेरे माता-पिता अलग-अलग घर में रहकर खुश हैं. मेरे पेरेंट्स के लिए अलग होना कुछ भी मुश्किल नहीं रहा. वह दोनों ही खुश थे और अपने हैप्पी पॉजिटिव स्पेस में थे. मैं मां को देख रही थी कि वह हंस रही हैं और जोक मार रही हैं. मैंने उन्हें कभी इस तरह नहीं देखा था. मेरे लिए उन्हें खुश देखना काफी अच्छा अनुभव रहा.'


यह भी पढ़ें- Watch: बॉयफ्रेंड Leander Paes के साथ 'डिज्नी डे' एंजॉय करती दिखीं Kim Sharma, एक आइसक्रीम को साथ में खाता दिखा ये कपल


जानकारी के लिए बता दें कि, साल 2004 में जब सैफ अली खान और अमृता सिंह का तलाक हुआ, तब सारा अली खान महज 9 वर्ष की थीं. इस फैसले के बाद सैफ ने जहां करीना कपूर (Kareena Kapoor) से शादी कर ली. वहीं अमृता सिंह ने सिंगल मां के तौर पर अपने दोनों बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) की परवरिश की.