Watch: सारा अली खान ने दुल्हन बन रीक्रिएट किया पापा सैफ अली खान की फिल्म ‘दिल चाहता है’ का सीन, वायरल हुआ वीडियो
Sara Ali Khan Video: बॉलीवुड ग्लैमरस हसीना सारा अली खान का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस अपने पापा और एक्टर सैफ अली खान की नकल करती नजर आ रही हैं.
![Watch: सारा अली खान ने दुल्हन बन रीक्रिएट किया पापा सैफ अली खान की फिल्म ‘दिल चाहता है’ का सीन, वायरल हुआ वीडियो Sara Ali Khan recreated scene from father Saif Ali Khan film Dil Chahta Hai video viral on social media Watch: सारा अली खान ने दुल्हन बन रीक्रिएट किया पापा सैफ अली खान की फिल्म ‘दिल चाहता है’ का सीन, वायरल हुआ वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/15/61a0813b59aa2c7d3df35f13e5fa5c0f1708006313608276_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sara Ali Khan Video: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी फिल्मों के साथ लुक्स और फनी वीडियोज को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. अब हाल ही में उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसमें सारा दुल्हन बनी हुई नजर आ रही हैं और वीडियो में वो अपने पापा यानि सैफ अली खान की नकल उतारती रही हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
फराह खान ने शेयर की सारा अली खान का वीडियो
सारा अली खान का ये वीडियो कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में सारा आइवरी कलर का लहंगा पहने हुए दुल्हन की तरह सजी-धजी दिखाई दे रही हैं. वहीं दुल्हन बनकर सारा पापा सैफ अली खान की नकल उतारती नजर आई. सारा की ये वीडियो देखकर आपको सैफ अली खान की फिल्म 'दिल चाहता है' के एक पॉपुलर सीन की याद आ जाएगी.
View this post on Instagram
वीडियो में संजय से बात कर रही हैं सारा
दरअसल वीडियो में सारा अली खान फोन पर किसी संजय नाम के शख्स से बात करती दिखाई दी. लेकिन जैसे ही सारा बोलने की कोशिश करती है, सजंय उसे बीच में ही टोक देता है.ऐसा ही एक सीन सैफ अली खान ने 'दिल चाहता है' में दिया था. जिसमें वो अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया से बात करते नजर आए थे. सारा की वीडियो शेयर करते हुए फराह ने कैप्शन में लिखा, 'ये संजय कौन है और इसने सारा अली खान को इतना परेशान क्यों कर दिया है..?
सारा की वीडियो पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
सारा की इस वीडियो पर अब यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. जहां कुछ लोग सारा को प्यारी और क्यूट बताते नजर आए. वहीं कुछ लोगों को उनका ये वीडियो बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने कहा कि सैफ बिल्कुल नैचुरल थे. किसी ने तो ये भी कहा कि सैफ से कोई कम्पेयर नहीं कर सकते.
View this post on Instagram
सैफ और सारा के बीच है अच्छा बॉन्ड
बता दें कि सारा अली खान सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं. हालांकि अब इस कपल की रास्ते अलग हो चुके हैं और सारा अपनी मां के साथ रहती हैं. लेकिन उनका सैफ से भी काफी अच्छा बॉन्ड है. अक्सर वो उनके साथ पार्टी करते औऱ वेकेशन पर जाती नजर आती हैं.
इस फिल्म से सारा ने किया था डेब्यू
जिन्होंने फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपना करियर शुरू किया था. फिल्म में वो दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ दिखी थी. इसके बाद एक्ट्रेस कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. आखिरी बार उन्हें 'जरा हटके, जरा बचके' में देखा गया था. अब एक्ट्रेस जल्द ही विजय वर्मा के साथ 'मर्डर मुबारक' और आदित्य रॉय कपूर के साथ 'मेट्रो इन दिनों' और 'ऐ वतन मेरे वतन' में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)