'मैं माफी नहीं मागूंगी...' सारा अली खान ने सरनेम और धर्म पर सवाल उठाने वालों को दिया मुहंतोड़ जवाब
Sara Ali Khan Reply To Trolls: सारा अली खान अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं. सारा को अक्सर मंदिर जाने पर ट्रोल किया जाता है लेकिन एक्ट्रेस इस पर ध्यान नहीं देती हैं.
Sara Ali Khan On Trolling: सारा अली खान अपनी फिल्म 'ए वतन मेरे वतन' को लेकर सुर्खियों में बनीं हुई हैं. ये फिल्म आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. सारा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. सारा के धर्म को लेकर हमेशा से सवाल उठाया जाता है. सारा अपने सरनेम में अली खान लगाती हैं मगर वो मंदिर जाती हैं जिस वजह से वो हमेशा ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. अब एक्ट्रेस ने उन्हें ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
सारा अली खान की मां अमृता सिंह हिंदू हैं और उनके पिता सैफ अली खान मुस्लिम हैं. इस वजह से सारा के सरनेम और धर्म को लेकर लोग कुछ ना कुछ कहते रहते हैं. सारा ने अब गल्लाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की है.
सारा ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
सारा अली खान ने इंटरव्यू में कहा- 'मेरा जन्म धर्मनिरपेक्ष परिवार में हुआ है. गलत है उसके खिलाफ खड़े होने का जज्बा मेरे अंदर है. इसलिए, अगर मैं इसे सिर्फ मेरे साथ ही नहीं, बल्कि अपने आस-पास किसी के साथ भी होता हुआ देखूंगी, तो मैं उनके लिए खड़ी होउंगी.' सारा ने आगे कहा- 'मेरी धार्मिक मान्यताएं, मेरी फूड च्वाइस, मैं एयरपोर्ट कैसे जाने का फैसला लेती हूं, यह मेरा फैसला है, और मैं इसके लिए कभी माफ़ी नहीं मांगूंगी.'
सारा ने उनके धर्म पर सवाल उठाने वालों को सीधा जवाब दे दिया है कि उनकी मंदिर या मस्जिद सभी में आस्था है. ये उनकी च्वाइस है कि उन्हें कहा जाना है और कहां नहीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की बैक टू बैक दो फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैं. 15 मार्च को सारा की मर्डर मुबारक रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ करिश्मा कपूर, विजय वर्मा, पंकज त्रिपाठी, माधुरी दीक्षित समेत कई बड़े कलाकार नजर आए हैं. वहीं सारा की आज रिलीज हुई ऐ वतन मेरे वतन के बारे में बात करें तो इसमें वो एक स्ट्रॉन्ग लेडी का किरदार निभाती नजर आईं हैं. ये फिल्म 21 मार्च को अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है.
ये भी पढ़ें: गोविंदा ने दोबारा रचाई शादी, 60 साल की उम्र में सच्चे प्यार को पहनाई वरमाला, माधुरी सहित बड़े दिग्गज बने गवाह