बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अपने बिंदास अंदाज के लिए उतनी ही मशहूर हैं जितनी की अपने टैलेंट के लिए. सारा की पर्सनल लाइफ को लेकर तो सभी जानते हैं कि उनकी मम्मी अमृता सिंह और सैफ के बीच तलाक हो गया जिसके बाद उनरी परवरिश अमृता ने अकेले ही की. अब सारा ने हाल ही में बताया है कि उन्होंने आखिरी बार कब पापा सैफ और मम्मी अमृता के साथ वक्त बिताया था. सारा अक्सर ही अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बाते करती दिखाई देती हैं.


एक चैट शो में पहुंचीं सारा ने बताया कि उनके पैरेंट्स के रिश्ते अब कैसे हैं. सारा से पूछा गया कि उन्होंने लैफ और अमृता संग एक साथ कब टाइम स्पेंड किया था. इस पर सारा ने बताया कि जब सैफ अली खान कोलंबिया में उन्हें छोड़ने यूनिवर्सिटी गए थे तो उस वक्त उनकी मां अमृता सिंह भी थीं. तीनों ने साथ में न्यूयॉर्क में डिनर भी किया था.



इस बारे में बात करते हुए सारा अली खान बताती हैं कि "वो बहुत अच्छा वक्त था. मुझे कॉलेज छोड़ने मेरे पैरेंट्स साथ में थे. उस दौरान मैं और पापा साथ में डिनर कर रहे थे तभी हमने सोचा कि क्यों ना मां को भी बुला लिया जाए. मां को फोन करने पर वो वहां आईं." आपको बता दें कि सारा साल 2014 में सारा कोलंबिया यूनिवर्सिटी गई थीं. ऐसे में साफ है कि सारा ने करीब पांच साल पहले अपनी मम्मी पापा संग एक साथ टाइम स्पेंड किया था.


सारा ने आगे बताया कि "हमने काफी अच्छा टाइम स्पेंड किया. वो मुझे कॉलेज छोड़कर चले गए. मुझे बस थोड़ा-थोड़ा याद है क्योंकि मैं देख रही होती थी. अमृता सिंह और जो लोग उन्हें जानते हैं उनके लिए ये काफी फनी होगा. मां मेरा बिस्तर ठीक कर रही थीं, वहीं पापा लैंप का बल्ब लगा रहे थे. ये बेहद खूबसूरत यादें हैं जिन्हें मैं हमेशा याद रखूंगी." सारा इससे पहले भी कई बार सैफ अमृता और करीना के साथ अपने रिशते को लेकर बात करती दिखाई दे चुकी हैं.