Sara Ali Khan And Namaste Darshako: आनंद एल रॉल की लव ट्रायएंगल कॉमेडी ड्रामा अतरंगी रे इस वक्त लोगों की जुबान पर है. फिल्म के प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस सारा अली खान भी काफी वक्त से जुटी हुई हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर अपनी सादगी और बिंदास अदाओं के चलते सारा हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. सारा को भी पता है कि उनके फैंस उनसे कितना कनेक्टेड फील करते हैं, यही वजह है शायद एक्ट्रेस ने नमस्ते दर्शक सीरीज शुरू किया है,  जिसमें वो कोई भी फनी कंटेट डालती हैं.


करण जौहर को भी कर दिया कंफ्यूज


सारा ने इसी सिरीज में इस बार फिल्ममेकर करण जौहर के साथ मस्ती करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सारा नमस्ते दर्शक कहते हुए करण जौहर को वेलकम करती हैं, फिर एक्ट्रेस फिल्ममेकर से एक फनी सवाल करती है. एक्ट्रेस पूछती है कि 'Why Why was the mushroom always invited to the party?'(पार्टी में मशरुम हमेशा इनवाइटेड क्यों होता था?). इस सवाल के बाद करण जौहर कुछ सेकेंड सोचने लगे, फिर कहा कि उन्हें कोई क्लू नहीं है. इसके बाद एक्ट्रेस एकदम से कहती हैं कि 'because he was a fun-gi means fun-guy' (क्योंकि वो एक फन-गाय था). हालांकि इस लेम जोक के बाद एक्ट्रेस खुद अपनी हंसी नहीं रोक पाती है. 






बता दें इसी सीरीज के जरिए सारा ने बीते दिनों अपनी आम फ्रेंड तान्या के साथ कई वीडियो शेयर किए थे. वो कभी ऑटो की सवारी तो कभी आइसक्रीम पार्लर में नजर आईं. अब फैंस सारा और करण जौहर के इस फनी स्टोरी पर भी रिएक्ट कर रहे हैं. 






फिलहाल सारा काफी समय से अतरंगी रे फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस साउथ सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार संग काम करती नजर आई हैं. इसका डायरेक्शन आनंद एल रॉय ने किया हैं. फिल्म में उनका कैरेक्टर एक ऐसी लड़की का है जो अपने लवर के साथ 21 बार भागने की कोशिश कर चुकी होती है. लेकिन उसकी टिपिकल फैमिली उसकी शादी एक तेलुगु लड़के से जबरदस्ती करवा देते हैं. फिर शुरु होता है लव ट्रायएंगल का खेल. 


Untold Story: Rohit Shetty से हाथ जोड़कर फिल्म में काम मांगने आई थीं Sara Ali Khan, डायरेक्टर को आ गया था रोना


Untold Story: कॉमेडी किंग Kapil Sharma की किस्मत उस दिन खुली, जिस दिन मिला पहला 10 लाख का चेक, जानें किस्सा