Sara Ali Khan share BTS video from the set of atrangi re: क्रिसमस (Christmas 2021) के मौके पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और धनुष (Dhanush) करने जा रहे हैं बड़ा धमाका. उनकी फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) जो रिलीज होने जा रही है. हालांकि फिल्म की कहानी क्या है इसे लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन फिल्म के सेट पर होती थी जमकर मस्ती ये हमें जरूर पता चल गया है. सारा अली खान इस फिल्म की प्रमोशन में जुटी हैं और जहां भी जा रही हैं इसकी मेकिंग से जुड़े दिलचस्प किस्से भी सुना रही हैं. वहीं अब सारा ने एक BTS वीडियो भी शेयर की है जिसमें बिहाइंड द कैमरा होने वाली मस्ती साफ नजर आ रही हैं.
सारा अली खान ने जो BTS वीडियो शेयर की है उसमें फिल्म के तीनों कलाकार ही नहीं बल्कि निर्देशक आनंद एल राय भी नजर आ रहे हैं. जो तीनों एक्टर्स की खासियत बता रहे हैं. वहीं इसी बीच शूटिंग के दौरान होने वाली मस्ती भी देखने लायक है.
कहा जा रहा है कि अतरंगी रे में सारा अली खान अब तक का सबसे मुश्किल किरदार निभाने जा रही हैं. फिल्म में उनके किरदार का नाम है रिंकू. जिसमें वो बिहार की लड़की रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म 24 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है यानि क्रिसमस से एक दिल पहले. फिल्म में सारा अली खान साउथ स्टार धनुष और अक्षय कुमार संग स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं.
सारा की पांचवी फिल्म है अतरंगी रे
सारा अली खान ने 2018 में अपने करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली फिल्म थी केदारनाथ. इसके अलावा वो सिंबा, लव आज कल 2, कुली नंबर 1 में भी लीड रोल प्ले कर चुकी हैं. अब सारा के करियर की पांचवी फिल्म रिलीज होने जा रही है जिसके वो काफी उत्साहित हैं.